उदयपुर। रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या और श्रीजी रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से शिक्षा भवन चौराहे स्थित थियोसोफिकल सोसायटी में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए फूड डोनेशन ड्राइव आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की गई।
रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के अध्यक्ष रोटरेक्टर शमील शेख ने कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए युवाओं की भागीदारी आवश्यक है। ऐसे आयोजन युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारियों का एहसास कराते हैं।
श्रीजी रिसोर्सेज प्रा. लि. के निदेशक सुशील कुमार पानेरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “समाज की सेवा ही सच्ची सेवा है। विकास का सही अर्थ सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना है।” उन्होंने युवाओं में बदलाव लाने की क्षमता की सराहना की।
इस अवसर पर रोटरेक्टर जीनल पटेल, प्रियल जोशी, शैलेंद्र कुमार गोयल, मीनाक्षी पटेल, अंकित पांडे व अन्य सदस्य उपस्थित रहे और जनसेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया।