GMCH STORIES

खादृा तेल कीमतों में गिरावट

( Read 4609 Times)

23 Jun 22
Share |
Print This Page

खादृा तेल कीमतों में गिरावट

नईं दिल्ली । खादृा सचिव सुधांशु पांडे ने बुधवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय दरों में नरमी और सरकार के समय पर हस्तक्षेप के कारण खुदरा बाजार में खादृा तेल की कीमतें कम आने लगी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस महीने की शुरआत से देश भर में मूंगफली के तेल को छोड़कर, डिब्बाबंद खादृा तेलों की औसत खुदरा कीमतों में थोड़ी कमी आईं है और यह 150 से 190 रपये प्रति किलोग्राम के बीच बनी हुईं है।
पिछले हफ्ते, खादृा तेल कंपनियों- अडाणी विल्मर और मदर डेयरी ने विभिन्न प्रकार के खादृा तेलों के लिए एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) में 10-15 रपये प्रति लीटर की कमी की। दोनों कंपनियों ने कहा कि नए एमआरपी वाला स्टॉक जल्द ही बाजार में आएगा।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like