GMCH STORIES

सेंसेक्स ३२३ अंक टूटा

( Read 2258 Times)

25 Nov 21
Share |
Print This Page
सेंसेक्स ३२३ अंक टूटा

मुंबई । शेयर बाजार में बुधवार को कारोबार के आखिरी घंटे में की गई बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स ३२३ अंक से अधिक लुढक गया। मुख्य रूप से इन्फोसिस‚ रिलायंस और एचड़ीएफसी में नुकसान से बाजार में गिरावट आई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान ज्यादातर समय बढत में था। पर अंत में यह बिकवाली दबाव से ३२३.३४ अंक यानी ०.५५ प्रतिशत की गिरावट के साथ ५८‚३४०.९९ अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी ८८.३० अंक यानी ०.५ प्रतिशत की गिरावट के साथ १७‚४१५.०५ अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में मारुति‚ इन्फोसिस‚ टेक महिंद्रा‚ आईटीसी‚ रिलायंस‚ एलएंड़टी‚ अल्ट्राटेक सीमेंट और एचड़ीएफसी सर्वाधिक २.६२ प्रतिशत तक नुकसान में रहे। दूसरी तरफ‚ लाभ में रहने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक‚ एनटीपीसी‚ कोटक बैंक‚ बजाज फाइनेंस और पावरग्रिड़ शामिल हैं। सेंसेक्स के ३० शेयरों में से २२ नुकसान में रहे। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like