GMCH STORIES

जेके टायर की बिक्री व लाभ में जबरदस्त वृद्धि

( Read 9304 Times)

22 Jan 21
Share |
Print This Page
जेके टायर की बिक्री व लाभ में जबरदस्त वृद्धि

उदयपुर। टायर उद्योग के क्षेत्र में देश की अग्रणी कम्पनी जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड (जेके टायर) ने चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही के लिये शानदार वित्तीय परिणाम पेश किये है। इस दौरान कम्पनी की समन्वित बिक्री 26 प्रतिशत बढक़र 2776 करोड़ रूपये की हो गई, जो कि अब तक की किसी भी तिमाही में सर्वश्रेष्ठ है। गत वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले में कम्पनी का ईबीआईटीडीए दुगना हो कर 507 करोड़ रूपये एवं कर पूर्व लाभ (पीबीटी) कई गुणा बढ़ोत्तरी के साथ 343 करोड़ रूपये का हो गया। एकल आधार पर समन्वित बिक्री 1851 करोड़ रूपये की, ईबीआईटीडीए 312 करोड़ रूपये के एवं कर पूर्व लाभ (पीबीटी) 196 करोड़ रूपये के रहे।
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा कि जेके टायर नेे तीसरी तिमाही में बिक्री व लाभप्रदता की दृष्टि से शानदार प्रदर्शन किया है। यह सब पैसेंजर, कामर्शियल के साथ साथ फार्म टायर्स में बढ़ती मांग के कारण संभव हो पाया है। संचालन क्षमताओं के सुधार पर निरन्तर ध्यान एवं ब्याज लागत में कमी के चलते लाभप्रदता में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। डॉ. सिंघानिया ने कहा कि तीसरी तिमाही के दौरान देश में स्थित जेके टायर के सभी 9 संयंत्रों ने करीब करीब 96 प्रतिशत क्षमता पर काम किया। यह एक संतोष का विषय है कुछ संयंत्रों ने निश्चित लोबल बेंचमार्क आपरेटिंग पैरामीटर्स को भी हासिल किया। जेके टायर की एक सहयोगी इकाई केवेन्डिश इण्डस्ट्रीज लि. ने भी 2020-21 की तीसरी तिमाही में शानदार परिणाम पेश किये है। इसके तीनों संयंत्रों की क्षमता का उपयोग भी लगभग 95 प्रतिशत रहा है। उक्त तिमाही में केवेन्डिश ने 788 करोड़ रूपये की बिक्री पर अभी तक का सर्वोच्च 92 करोड़ रूपये का कर पूर्व लाभ (पीबीटी) अर्जित किया है। इसके अलावा मैक्सिको स्थित कम्पनी की सहयोगी इकाई जेके टोरनेल बिक्री एवं लाभ प्रदता में सुधार के साथ उसका बेहतर प्रदर्शन जारी है। आने वाले समय में भी कम्पनी बिक्री एवं लाभप्रदता को और बेहतर करने को आशान्वित है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like