नई दिल्ली । भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) इस महीने 700 करोड़ रपए की अपनी गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) की नीलामी करेगा। इसके जरिए बैंक संबंधित कर्जदारों से अपने बकाये की वसूली करेगा।एसबीआई की योजना के अनुसार महीने के दौरान तीन नीलामी की जाएगी जिनमें बकाए की कुल राशि 700.34 करोड़ रपए है। लुधियाना स्थित रीजेंसी एक्वा इलेक्ट्रो एंड होटल रिसार्ट्स और कोलकाता स्थित लवली इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की नीलामी 18 नवम्बर को होगी जबकि संकल्प इंजीनियरिंग एंड प्राइवेट लिमिटेड और आंजनेय राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड व अन्य का ई-आक्शन 29 नवम्बर को किया जाएगा।वहीं, सात नवम्बर को भोपाल स्थित भाटिया ग्लोबल ट्रेडिंग लिमिटेड का ई-आक्शन होगा जिसके पास 177 करोड़ रपए बकाया है। इसके अलावा अन्य कई संपत्तियों की उस दिन नीलामी होगी।