बीकानेर । वल्लभ गॉर्डन विकास मंच द्वारा वल्लभ गॉर्डन कॉलोनी मंे ‘होली पूजन एवं दहन समारोह’ यज्ञमयी वातावरण में सामूहिक रूप से पूर्ण आनन्द, उल्लास व सात्त्विक उमंग के साथ मनाया गया। मंच के अध्यक्ष विवेक मित्तल ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि होली पूजन एवं दहन समारोह का शुभारम्भ प्रातः 11 बजे से किया गया जिसमें कॉलोनी की बालिकाओं ने आकर्षक रंगोलियाँ बनाई तथा होली दहन तक महिलाओं ने अपने-अपने स्तर पर मंगलाई जाने वाली होली की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर धर्म रक्षार्थ तथा राष्ट्र कल्याण के लिए आयोजित हवन में बड़ी संख्या में कॉलोनीवासियों ने आहूति प्रदान की। हवन अग्नि में प्रज्वलित समिधा से सम्पूर्ण वातावरण यज्ञमयी एवं पवित्र हो गया। होली दहन से पूर्व रंगोली बनाने वाली कविता, राधिका, कोमल, डिम्पल, अन्नू, टीनू व पूजा को पुरस्कृत किया गया। सचिव विजय सिंह ने बताया कि सायं 9.15 बजे मंत्रोचार के बीच हवन सामग्री को अग्नि को समर्पित करते हुए होली दहन आरम्भ हुआ जिसका समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर मंच के उपाध्यक्ष रामचन्द्र मुलू, कोषाध्यक्ष मेघराज सोलंकी, श्याम सुन्दर शर्मा, वाई.के. सिंह, महादेव देवड़ा, एल.एन. जोशी, नेमीचन्द लोहिया, राजकुमार शर्मा, संजय यादव, नरेश शर्मा, विक्रम सिंह राठौड़, इं. अशोक चौधरी, सूरज, विजय, नरेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरूषों एवं बालक-बालिकाओं ने पूर्ण उत्साह से भाग लिया और होली-पर्व के आयोजन को सफल बनाया।