उदयपुर : शारीरिक शिक्षा संकाय, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल सप्ताह के अंतर्गत खेल और फ़िटनेस गतिविधियो की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 30 अगस्त 2024 को विद्यार्थीयों के लिए दो किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए प्रो. कर्नल शिवसिंह सारंगदेवोत, कार्यवाहक अध्यक्ष, विद्या प्रचारिणी सभा ने विद्यार्थियों को खेलों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि के रूप में डा.महेंद्र सिंह आगरिया, सचिव विद्या प्रचारिणी सभा, तथा विशिष्ठ अतिथी के रूप में मोहब्बत सिंह राठौड़, प्रबंध निदेशक, भूपाल नोबल्स संस्थान तथा राजेंद्र सिंह झाला, संयुक्त सचिव, विद्या प्रचारिणी सभा, इन सभी अतिथियों के सानिध्य में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को खेल-कूद को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने हेतू प्रोत्साहित किया। अतिथीयो ने दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डा.भूपेंद्र सिंह चौहान, डा.उम सिंह राठौड़, डा.हितेश रावल तथा डा.गिरधरपाल सिंह भी उपस्थित थे। ये जानकारी डॉ कमल सिंह राठौड़, पीआरओ, बीएन विश्वविद्यालय ने दी।