उदयपुर : विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के भूविज्ञान विभाग द्वारा पौधारोपण एवं बागवानों का सम्मान किया गया। विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता डॉ रेणु राठौड एवं भू विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हेमंत सेन ने बताया कि संस्थान के जीतने भी कर्मचारी बागवान और वृक्षारोपण का कार्य करते है उनका आज के दिन सम्मान किया गया। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ कर्नल प्रो एसएस सारंगदेवोत, महामंत्री डॉ महेंद्र सिंह राठौड, संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने विश्वविद्यालय के बाग़वान भंवरसिंह, जगदीश, भेरु, गोवर्धन, डालू गमेती को प्रशस्ति पत्र, उपरना औढ़ा कर *पर्यावरण मित्र* सम्मान से सम्मान किया। इस दौरान डीन पीजी डॉ प्रेम सिंह रावलोत, एसोसियेट डीन डॉ ऋतु तोमर, डॉ कमल सिंह राठौड़, डॉ संगीता राठौड़, डॉ हेमेंद्र सिंह शक्तावत, डॉ प्रदीप पुरोहित, डॉ ज्योतिराज सिंह भाटी, एवं स्टाफ गण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।