GMCH STORIES

भीलवाड़ा में रोजगार मोदी की गारंटी वादा खिलाफी कांग्रेस की फितरत में - अग्रवाल

( Read 881 Times)

17 Apr 24
Share |
Print This Page

भीलवाड़ा में रोजगार मोदी की गारंटी वादा खिलाफी कांग्रेस की फितरत में - अग्रवाल

भीलवाडा-  भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल आज शाहपुरा विधानसभा के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने कई सभाआंे को सम्बोधित करते हुये कांग्रेस को आड़े हाथांे लेते हुये कांग्रेस की वादा खिलाफी फितरत को आमजन के बीच रखा।
  लोकसभा मीडिया प्रभारी विनोद झुर्रानी ने बताया कि भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने शाहपुरा विधानसभा की सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि भीलवाड़ा मंे रोजगार देना मोदी की गारंटी है। अग्रवाल ने कांग्रेस को आड़े हाथांे लेते हुये कहा कि वादा खिलाफ कांग्रेस की फितरत में है। पूर्व में भी किसानों के कर्ज माफी मंे कांग्रेस द्वारा वादा खिलाफी की गई थी। भीलवाड़ा को मेमू कोच के सपने दिखाये जिसका धरातल पर कोई अस्तित्व तक नहीं है। आज पुनः कांग्रेस प्रत्याशी एक नया झूमला 1 लाख नौकरी का लेकर आये है। भीलवाड़ा की इतनी ही चिंता थी तो 15 साल कहा थे। अग्रवाल ने कांग्रेस पर सवाल खड़े करते हुये कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी चम्बल परियोजना के लिये एन.ओ.सी. क्यों नहीं लाये, एक फिट पाईप लाईन भी स्वीकृत नहीं करवाये पाये और चम्बल परियोजना का श्रेय ले रहे है।
  लोकसभा प्रत्याशी ने शाहपुरा विधानसभा की रूपाहेली, कुंडिया कलां, कासोरिया, डाबला, घरटा, समेलिया, माताजी का खेड़ा, रहड़, बच्छ खेड़ा, लसाड़िया, मुहला, आमली कलां, कादिसहना, शाहपुरा में सभाओं का आयोजन कर आमजन से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की व सघन जन सम्पर्क किया।
 जन सम्पर्क के दौरान विधायक लालाराम बैरवा, प्रधान विजेन्द्र सिंह, लक्ष्मलाल सोनी, राजेन्द्र सिंह खामोर, परमेश्वर पारीक, गोपाल चरण सिसोदिया, अशोक चेचाणी, बजरंग सिंह राणावत, अविनाश जीनगर, नंदलाल गुर्जर, सरपंच चांदमल पारीक, सुवालाल गुर्जर, सांवरमल सेन, परमेश्वर बलाई, गणेश जाट, सुरेश शर्मा, श्यामलाल, जयराज सिंह बल्दरखा, शिव जाट, कैलाश सुवालका, ओम पाराशर, शिव टेलर, शिव कुमावत, नंदकिशोर बैरवा, हनुमान सिंह राणावत, प्रद्युमन सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
                     
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like