GMCH STORIES

माहेश्वरी समाज समाज ने की सीनियरआईएएस से मुलाकात

( Read 2102 Times)

08 Feb 23
Share |
Print This Page

माहेश्वरी समाज समाज ने की सीनियरआईएएस से मुलाकात

भीलवाड़ा |  मध्य प्रदेश केडर के सीनियर आईएएस कमिश्नर, पिछडा एवं अल्पसंख्यक वर्ग कल्याण विभाग मे कार्यरत भीलवाड़ा जिले के मंगरोप ग्राम के निवासी गोपाल डाड के एक दिवसीय भीलवाड़ा प्रवास के दौरान श्रीनगर माहेश्वरी सभा के हरनी महादेव रोड स्थित नवनिर्मित रामेश्वरम भवन का अवलोकन कर श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़े मंदिर में चारभुजा के दर्शन कर विभिन्न धार्मिक गतिविधियों की जानकारी ली ट्रस्टयौ एवं समाज के वरिष्ठजनों ने  मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की  
 श्री माहेश्वरी समाज बड़ा मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टियो द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भैटकर मेवाड़ी पगड़ी पहनाई इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी मंत्री छितरमल डाड, संरक्षक चंद्र सिंह तोषनीवाल ,रामेश्वर तोषनीवाल बद्रीलाल डाड, बालमुकुंद राठी रामस्वरूप तोषनीवाल प्रहलाद भदादा सहीत सभी ट्रस्टियो ने उनसे मुलाकात की 
सभा उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि श्रीनगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा द्वारा माहेश्वरी समाज की विभिन्न चल रही सेवा गतिविधियों मैं रुचि दिखाते हुए सीनियर आईएएस डाड ने नवनिर्मित रामेश्वरम भवन का पूराअवलोकन किया
इस दौरान समाज के वरिष्ठजनों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन भी किया उन्हें स्मृति चिन्ह विजय स्तंभ भेंट कर सोल दुपट्टा पहना अभिनंदनकिया गया सीनियर आईएएस डाड मध्यप्रदेश कैडर में सिवनी,रतलाम, खरगोन जिला कलेक्टर सहित कई वरिष्ठ पदों पर कार्यरत रह चुके हैं अभी हाल ही में हुए उज्जैन में महाकुंभ मेले का मेला प्रभारी रहकर कुंभ मेले को शानदार ढंग से आयोजित किया
इस अवसर पर कैलाश कोठारी,  ,राधेश्याम सोमानी, देवेंद्र सोमानी, केदार जागेटिया, केदार गगरानी, संजय जागेटिया, अतुल राठी,सुरेश कचोलिया, राजेंद्र बिरला ,श्याम सोमानी,सहायक आयुक्त राज्यकर दिनेश काबरा, सुमन सोनी, सोनल माहेश्वरी, प्रदीप पलोड,  अनिल बांगड, राजेंद्र कचोलिया, अभिजीत शारडा, दिनेश पेडीवाल गोपाल नाराणीवाल, विनय माहेश्वरी ,गिरीश तबाहेती, प्रमोद डाड नवीन काकानी ,राजेंद्र तोषनीवाल सहित समाज के कई बुद्धिजीवी  उपस्थित थे


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like