GMCH STORIES

सहाडा के लोगों के लिये नया नही हुूं - डाॅ0 जाट

( Read 13844 Times)

07 Apr 21
Share |
Print This Page
सहाडा के लोगों के लिये नया नही हुूं - डाॅ0 जाट

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी डाॅ0 रतन लाल जाट विधान सभा उपचुनाव मंे सहाड़ा मण्डल में आमजन का समर्थन लेने के लिये दौरा किया एवं उनके साथ सुभाष बहेडिया सांसद, डाॅ0 बालू राम चैधरी पूर्व विधायक, बलवीर सिंह मण्डल अध्यक्ष, किशन लाल शर्मा पंचायत समिति सदस्य, नारायण जाट, तखत सिंह, लेहरू भील, गिरिराज सोनी सरपंच, रतन सोनी पूर्व सरपंच, महिपाल जाट, कार्यकर्ता एवं आम जनता उपस्थित रहें।

 डाॅ0 जाट ने कहा कि जिले में सांसद एवं जिला प्रमुख भाजपा के हैं, जिन्होने विकास के लिये अनेकों कार्य किये है, यदि सहाडा विधान सभा क्षैत्र में भाजपा को चुना तो कडी कडी से कडी जुड जायेगी तथा विकास होगा।

डाॅ0 जाट ने कहा कि सहाडा के लोगों के लिये नया नही हुं विधायक, मंत्री एवं जिला प्रमुख के रूप में आप लोगों के मध्य पिछले 30 वर्षों से सेवा करता आ रहा हुं। मोदी ने जो कार्य किये हैं इसके लिये कमल के फूल पर बटन दबाकर मोदी के हाथ मजबूत करने हैं। हरिपुरा, उल्लाई, जादूखेडा, रूपाखेडा, रूपारेल, रतनपुरा, जयसिंहपुरा, सालेरा, गिर्डिया, खजुरिया, विजयपुरा, रूपपुरा, गोवलिया, छापरी, नेगडिया का खेडा इन स्थानों पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं आमजन के साथ जनसंम्पर्क किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like