GMCH STORIES

टेक्सटाइल व मिनरल डवलमेंट थीम पर आधारित होगा जिला उद्यम समागम

( Read 6420 Times)

14 Feb 20
Share |
Print This Page
टेक्सटाइल व मिनरल डवलमेंट थीम पर आधारित होगा जिला उद्यम समागम

भीलवाड़ा / जिला प्रशासन और जिला उद्योग केंद्र की ओर से 26 व 27 फरवरी को दो दिवसीय जिला उद्यम समागम का आयोजन किया जाएगा। जिले में टेक्सटाइल और मिनरल उद्योगो की बहुलता को देखते हुए इसकी थीम टेक्सटाइल व मिनरल डवलपमेंट (Mineral Development) रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर(शहर) नरेंद्र कुमार जैन ने आजोजन से जुड़े विभागों की गुरुवार को बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की।
      जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक विपुल जानी ने बताया कि समागम का मुख्य उद्देश्य जिले में औद्योगिक विकास व औद्योगिक संभावनाओं के साथ विभिन्न राष्ट््रीय व राज्य स्तरीय योजनाओं से संबंधित सूचनाओं का सम्पे्रषण करना है। राजकीय टेक्सटाईल महाविद्यालय (Government textile college) में आयोजित होने वाले दो दिवसीय इस सेमिनार में जिले के वर्तमान उद्यमी, भावी उद्यमी एवं स्वरोजगार हेतु इच्छुक युूवा भाग लेंगे। सेमिनार में विभिन्न विषयों पर आठ तकनीकी सत्रा आयोजित किये जायेंगे, जिनमें जीएसटी रिटर्न भरना, टेक्सटाईल और गारमेन्ट्स सेक्टर की लेटेस्ट डिजाईन टेण्ड एवं निर्यात, माईक्रोफाईनेन्स, गुणवत्ता नियंत्राण, उद्यमिता प्रोत्साहन से जुूडी विभिन्न राजकीय योजनाओं आदि विषयों पर विषय विशेषज्ञ नवीनतम जानकारी प्रस्तुत करेंगे। मेवाड चेम्बर आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, टेक्सटाईल टेªडिंग एसोसिएशन एवं लघु उद्योग भारती इस आयोजन में सहयोगी हैं।  
 प्रदर्शनी  का भी होगा आयोजनः
             इस अवसर पर कृषि, पशुपालन, राजीविका, रीको, रोजगार, राजस्थान वित्त निगम, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, महिला एवं बाल विकास अधिकारिता विभाग, आरएसएलडीसी, आईटीआई, पोलोटेक्निक काॅलेज, बुनकर संघ एवं डेयरी की ओर से अपनी प्रदर्शनियां लगाई जायेगी।  टेक्सटाईल मशीनरी की नई तकनीक, रेडीमेड गारमेन्ट, नई  तकनीक से पत्थर पर नक्काशी, स्वयं सहायता समूह के विभिन्न उत्पाद, टेक्सटाईल मिलों के वेस्ट से हेण्डलूम कपडों की बुनाई आदि के जीवन्त प्रदर्शन भी किये जायेंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like