
भीलवाड़ा| श्री चित्रगुप्त मंदिर मंडल चित्तौड़गढ़ के द्वारा चलाई जा रही मुहिम ‘राजस्थान कायस्थ सम्पर्क अभियान‘ के मुख्य संयोजक अनिल सक्सेना के मार्गदर्शन ,राजस्थान कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री डाॅ.अजय माथुर की अध्यक्षता और जिला अध्यक्ष अनिल निगम के विशिष्ट आतिथ्य में रविवार को भीलवाड़ा के श्री चित्रगुप्त मंदिर में अभियान के पोस्टर का विमोचन किया जाएगा ।
राजस्थान कायस्थ सम्पर्क अभियान के प्रवक्ता शाश्वत सक्सेना ने बताया कि प्रदेश में राजनीतिक जगह देने की मांग, कायस्थ संस्थाओं को एक मंच में लाने और अन्य बिन्दुओं को लेकर श्री चित्रगुप्त मंदिर मंडल चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष अनिल सक्सेना के मुख्य संयोजन में प्रदेश के सभी जिलों में कायस्थजनों से सम्पर्क किया जा रहा है । इसी कड़ी में भीलवाड़ा में रविवार को सुबह 11 बजे सब्जीमंडी में स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में ‘राजस्थान कायस्थ सम्पर्क अभियान‘ के पोस्टर को विमोचन किया जाएगा ।
राजस्थान कायस्थ सम्पर्क अभियान के मुख्य संयोजक अनिल सक्सेना ने बताया कि हम भाजपा और कांग्रेस से जुड़े कायस्थ कार्यकर्ताओं के लिए राजनीतिक जगह की मांग कर रहे है । जो भी दल हमें राजनीतिक प्रतिनिधित्व देगा उसके साथ ही कायस्थ समाज रहेगा । इसके साथ ही राजस्थान में कार्यरत सभी कायस्थ संस्थाओं को एक मंच पर लाने का कार्य किया जा रहा है।
Source :