बाड़मेर। बाड़मेर जन सेवा समिति द्वारा संचालित नेत्र ज्योति चिकित्सालय बाड़मेर की ओर से जन जन के आस्था के प्रतिक विरात्रा धाम में निःषुल्क नेत्र जांच चिकित्सा षिविर का आयोजन किया गया।
बाड़मेर जन सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाष मेहता ने बताया कि विरात्रा धाम में नेत्र जांच चिकित्सा षिविर का षुभारंभ षुक्रवार को चैहटन विधायक आदूराम मेघवाल,डूंगरपूरी मठ के श्रीश्री 1008 जगदीष पुरी महाराज, विरात्रा धाम के अध्यक्ष भैरसिंह, चैहटन उपखण्ड अधिकारी बद्रीनारायण विष्नोई ने फीता काटकर किया। साथ ही पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान प्रथम दिवस 500 लोगों की नेत्र जांच की गई। 150 लोगों को आवष्यकतानुसार निःषुल्क चष्मे वितरण किए गए। होम्योपेथिक चिकित्सक डा. रमेष राजपुरोहित ने 300 मरीजों के जांच कर आवष्यक दवाईयां देकर निःषुल्क उपचार किया। मेहता ने बताया कि नेत्र जांच चिकित्सा षिविर 6 व 7 सितंबर तक और चलेगा। नेत्र ज्योति चिकित्सालय के केम्प आर्गेनाइजर जालमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि विरात्रा धाम में लोगों को स्वास्थ्य लाभ के प्रति अथाह उत्साह देखने को मिला। तीन दिवसीय षिविर में दो हजार से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ लेने की उम्मीद है। अध्यक्ष ओमप्रकाष मेहता ने आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य लाभ ले।