GMCH STORIES

श्री महेश नवमी महोत्सव २०२३ के पोस्टर का किया विमोचन

( Read 8058 Times)

19 May 23
Share |
Print This Page

श्री महेश नवमी महोत्सव २०२३ के पोस्टर का किया विमोचन

बाडमेर। श्री माहेश्वरी पंचायत संस्थान बाडमेर के तत्वावधान में २४ से २९ मई को श्री महेश नवमी महोत्सव २०२३ माहेश्वरी भवन में मनाया जाएगा। महोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए गुरूवार को स्थानीय माहेश्वरी भवन में समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता के सानिध्य में माहेश्वरी बंधुओं द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया।

पोस्टर विमोचन के अवसर पर ओमप्रकाश चंडक, भीमराज पूंगलिया, पंकज राठी, हंसराज बिडला, जगदीश तापडया, हंसराज धूत, रामकिशोर बिडला, भरत तापडया, पुखराज राठी, हरीश मूंदडा, एडवोकेट रेखा चंडक, दाऊ मूंदडा, चंपा देवी तापडया, मंजूलता बिडला, शंकुतला मेहता आदि कई माहेश्वरी बंधु उपस्थित रहे। श्री माहेश्वरी पंचायत संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि २४ मई को कि्रकेट प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, वेस्ट टू बेस्ट प्रतियोगिता, पैकिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, २५ मई को बास्केट बॉल प्रतियोगिता, कैरम प्रतियोगिता, स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता, सांस्कृतिक संध्या प्रथम, २६ मई को राउण्डर प्रतियोगिता, सौंदर्य श्रृंगार प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, रस्सा कस्सी प्रतियोगिता, मटका फोड प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, सांस्कृतिक संध्या द्वितीय, २७ मई को रक्तदान शिविर, आंख व दांत जांच, बैडमिंटन प्रतियोगिता, फुल टॉस प्रतियोगिता, २८ मई को बालक-बालिकाओं के लिए दौड प्रतियोगिताएं, खो-खो प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता, कारोके प्रतियोगिता होगी। २९ मई को सुबह ८ बजे से भव्य शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी। दोपहर १२ से २ बजे तक प्रीतिभोज होगा। शाम ७.३० बजे महाप्रसादी का आयोजन होगा। इस मौके पर वयोवृद्ध सम्मान समारोह, समाज के प्रति विचार, पुरस्कार वितरण, महेश पूजन आरती, सचिव द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करना आदि कार्यक्रम होंगे। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like