GMCH STORIES

मौसमी बीमारियों से बचाने को किया प्रेरित

( Read 8640 Times)

09 Nov 19
Share |
Print This Page
मौसमी बीमारियों से बचाने को किया प्रेरित

बाडमेर। जिला कलेक्टर अंशदीप के निर्देश पर शुक्रवार को जिला अस्पताल बाडमेर में चिकित्सा विभाग, आयुर्वेद विभाग और केयर्न एनर्जी व बाडमेर जन सेवा समिति नेत्र ज्योति चिकित्सालय बाडमेर के संयुक्त तत्वावधान में डेंगू, स्वाइन फलू एवं मौसमी बुखार से बचाव का आयुर्वेद दवाइयों से निर्मित काढा पिलाया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी, पीएमओ डा. बी.एल.मसुरिया, आयुर्वेद विभाग के डा. नरेंद्र कुमार, केयर्न इंडिया की सीएसआर हेड हरमीत सेहरा, डिप्टी सीएमएचओ डा. पी.सी.दीपक ने डेंगू से बचाव के उपाय बताए। डा. नरेंद्र कुमार ने बताया कि तुलसी, वासा, गिलोय, पपीते के पते, मुनक्का, अंजीर, कालीमिर्च आदि आयुर्वेद दवाइयों से बने काढे द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है। यह काढा प्लेटलेट्ृस को बढाने में भी सहायक है तथा बुखार को भी कम करता है। स्वस्थ एवं रोगी दोंनों इसका सेवन कर सकते है। केयर्न इंडिया की सीएसआर हेड हरमीत सेहरा ने बताया कि केयर्न इंडिया जन सहभागिता के कार्यों में हरदम तैयार है। सीएमएचओ डा. कमलेश चौधरी ने उपस्थित नर्सिंग कर्मियों एवं आम लोगों को बताया कि घरों में पानी इकट््ठा न होने दे। यदि बुखार आ जाए तो नजदीकी अस्पताल में संफ करें। पीएमओ डा. बी.एल.मसुरिया ने आम जनता को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए कहा। मंच संचालन डा. रणवीर ने किया तथा बताया कि आयुर्वेद विभाग के प्रत्येक औषधालय से यह दवाई प्राप्त की जा सकती है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like