GMCH STORIES

नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया

( Read 8890 Times)

07 Jun 17
Share |
Print This Page
बाडमेर | खेताराम भील हत्याकाण्ड का पर्दाफाश कराने के लिये दलित आदिवासी संघर्ष समिति बाडमेर ने जिला कलेक्टर के आगे नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया दलित आदिवासी संघर्ष समिति बाडमेर ने मुख्य मंत्री के नाम का ज्ञापन बाडमेर जिला कलक्टर शिव प्रसास मदान नकाते आई.ए.एस को ज्ञापन सौंपकर खेताराम हत्या प्रकरण के मुल्जिमों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलक्टर को बताया कि २९ अप्रेल आखातीज को बन्धडा निवासी खेताराम को जेसीबी चलाने के लिये सुमेरसिंह भाटी निवासी झीझणियाली जिला जैसलमेर लेकर गया था तथा फिर ४ मई २०१७ को सुमेरसिंह व भोमसिंह भाटी पुनः सुबह आठ बजे खेताराम के रिश्तेदार भूराराम की ढाणी जाकर की खेताराम हमारा ट्रेक्टर लेकर चला गया आपने देखा क्या - भूराराम के मना करने पर दोनों खेताराम के घर जाकर खेताराम की माँ से पूछा कि खेताराम हमारा ट्रेक्टर लेकर आया है आपने देखा क्या- उसकी मां ने कहा आप ही तो मेरे खेताराम को लेकर गये और आज आप ही पूछ रहे है फिर दोनों बन्दडा बस स्टैण्ड स्थित शेरसिंह की होटल पर डूंगराराम को पूछा कि खेताराम हमारा ट्रेक्टर चोरी करके चला गया आपने देखा उसी समय कलसिंह ने उतरकर कहा कि आप जिस खेताराम की बात कर रहे उसकी लास कुन्डल फांटे के पास में पडी है इतना सुनते ही दोनो अभियुक्त मोटर साईकल पर बेठकर भाग गये तथा खेताराम की लाश व ट्रेक्टर दोनो ही कुण्डल फांटे के पास ही थे पोस्ट मार्टम में डाक्टरों ने तिली व फेफडो पर चोट लगने से दोनों डेमेज होने से अत्यधिक रक्तस्राव होने से मृत्यु हो गई।
जिला कलक्टर ने समिति की बात ध्यान से सुनी और निष्पक्ष जांच कर न्याय करने का आश्वासन के साथ खेताराम के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन में
लक्ष्मण वडेरा अध्यक्ष मजदूर यनियन, भूराराम भील अध्यक्ष भील समाज, दानाराम अध्यक्ष संर्घष समिति, आदूराम पूर्व भाजमा जिला अध्यक्ष, तेजाराम मेघवाल प्रधान गडरा रोड, कैलाश रावत अध्यक्ष बन्धुआ मुक्ति मोर्चा, श्याम सिंह संरपच बन्धडा, हनुमान भील जिला अध्यक्ष एसटी प्रकोष्ट बाडमेर, राजूरदास संत श्री भील समाज, प्रलादराम मेघवाल समाज सेवी गिराब, अर्जुन भीगडा, मंगलाराम, पेमाराम, वीरमदेव, मानाराम, दुर्गाराम, तीलाराम, मेवाराम, तेजाराम, भाखराराम, मेघाराम, इन्द्राराम, अशोक, श्रवण कुमार, अशोक वागेला, कुम्पाराम, मघाराम, अमराराम, पेमाराम जैसलमेर, सताराम, जयराम, चुनाराम, तगाराम आदि।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like