GMCH STORIES

सरकार के कई मंत्रियों व विधायकों ने किए बाबा रामदेव जन्म स्थली मंदिर के दर्षन

( Read 901 Times)

21 Sep 25
Share |
Print This Page

सरकार के कई मंत्रियों व विधायकों ने किए बाबा रामदेव जन्म स्थली मंदिर के दर्षन


बाड़मेर। जन जन के आस्था के प्रतिक लोक देवता बाबा रामदेव की जन्म स्थली बाबा रामदेव अवतार धाम रामदेरिया में बने भव्य मंदिर में षनिवार को केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाष चैधरी, चैहटन विधायक आदूराम मेघवाल, बाड़मेर विधायक डा. प्रियंका चैधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनंतराम विष्नोई, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा, बायतु भाजपा के प्रदेष प्रतिनिधि बालाराम मूढ, भाजपा के लोकसभा संयोजक खुमानसिंह सोढा, भाजपा जिला महामंत्री देवीलाल कुमावत, पाटोदी प्रधान प्रतिनिधि जोगेन्द्र प्रजापत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्रसिंह चंपावत, ने दर्षन कर राजस्थान व देष की खुषहाली की कामना की। इस मौके पर केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि पूर्व प्रदेष अध्यक्ष सतीष पूनिया ने अपने जन्म दिवस के मौके पर जन्म स्थली मंदिर का चहुंमुखी विकास के लिए राजस्थान सरकार के बजट भाशण 2025-26 में देवस्थान विभाग के अधीन बजट घोशणा में षामिल किया गया, जिसका मंदिर विकास समिति की आवष्यकता अनुसर प्लान बनाकर देवस्थान विभाग की ओर से सरकार को भिजवाया गया है, जिसकी स्वीकृति जल्द होगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाष चैधरी ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर कहा कि बाबा की जन्म स्थली के विकास में सरकार की तरफ से कोई कमी नहीं रखी जाएगी। इसे आस्था के साथ-साथ पर्यटन की दृश्टि से भी महत्वपूर्ण स्थल बनाया जाएगा। 
इस दौरान बाबा श्री रामदेवजी अवतार धाम मंदिर विकास समिति रामदेरिया के ट्रस्टी सचिव खींयाराम चैधरी, सह सचिव ओमप्रकाष चंडक, संरक्षक बन्नाराम चैधरी, कोशाध्यक्ष भूरचंद जैन, नन्दकुमार बेरड़, सरपंच महेन्द्र सारण, एडवोकेट बृजमोहन कुमावत, सरपंच जालमसिंह, धनाराम बेनीवाल, मोहन गोदारा, गजेन्द्र सियोल, धर्माराम, ईषराम, खेताराम जाखड़, मोखाब सरपंच प्रहलादराम जाणी, रावताराम राव, मोटाराम सउ, मंडल अध्यक्ष भीयाड़ लक्ष्मण मूढ, षिव मंडल अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह आदि के साथ गांव के प्रमुख लोगों ने अतिथियों का माल्यार्पण व षाॅल ओढाकर बहुमान किया। साथ ही मंदिर विकास के लिए प्रमुख मांगे रखी, जिसमें  नीम्बला से रामदेरिया तक पदयात्रियों के लिए पगडंडी का निर्माण करवाने, मौखाब काषमीर रोड में से रामदेरिया अवतार धाम जाने वाली दो किमी सड़क को चैड़ी करने, बायतु से काषमीर रामदेरिया क्षतिग्रस्त सड़क की रिपेयरिंग करने, रामदेरिया से गाडोथल धोरा मार्ग का डामरीकरण करने, गाडोथल धोरा पर अजमल जी महाराज का भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग करने, बाड़मेर व बालोतरा से रामदेरिया काषमीर स्थित बाबा की जन्म स्थली तक रोडवेज की बसे प्रारंभ करने, यात्रियों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में बस स्टेण्ड व विश्राम गृह का निर्माण करवाने, ट्यूबवेल का निर्माण करवाने, मंदिर परिसर में स्थाई पुलिस चैकी स्थापित करने आदि की मांग रखी गई, जिस पर केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने इन मांगों में से कुछ मांगों के बारे में जिला प्रषासन को निर्देष देकर षीघ्र पूर्ण करने के आदेष दिए। साथ ही षेश रही मांगों को राज्य सरकार स्तर पर कार्यवाही करवाकर पूर्ण की जाएगी। 
                                           

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like