बांसवाड़ा। अखिल राजस्थान दिव्यांग कर्मचारी महासंघ ने 2016 से दिव्यांग कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण मामले में गज़ट नोटिफिकेशन जारी करने ओर फर्जी दिव्याँग कर्मचारीयो की एसओजी से जांच कराने पर राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए आभार जताया और डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा , पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़,कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के के पाठक,आरती डोगरा,आशीष मोदी,केशरलाल मीना से भेंट कर समस्याओं से अवगत कराया।
दिव्यांग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दयानन्द स्वर्णकार ने बताया कि 2016 से दिव्यांग कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण मामले में गज़ट नोटिफिकेशन जारी करने के बाद आदेश जारी कर कार्मिक विभाग सहित सभी संवर्ग की लम्बित पदोन्नतियों में दिव्यांग कर्मचारियों को लाभान्वित करने की मांग सहित विभिन्न समस्याओं के 21 बिन्दुओं पर रेखांकित करते हुए ज्ञापन सौंपा
*केंद्र के समान दिव्यांग वाहन भत्ता मांगा*
उन्होंने कहा कि देश भर में पेट्रोल के भाव समान होने पर केंद्र सरकार द्वारा 3600रु प्रति माह दिव्यांग कर्मचारियों को वाहन भत्ता स्वीकृत किया जाता हैं जबकि राज्य सरकार द्वारा केवल 1200रु प्रति माह दिव्यांग कर्मचारियों को वाहन भत्ता दिया जा रहा हैं जबकि राजस्थान सरकार द्वारा केंद्र के समान सभी कर्मचारियों से आयकर वसूल रही है ।
*ट्रांसफर - पोस्टिंग में 40% दिव्यांगता पर राहत मांगी*
अखिल राजस्थान दिव्यांग कर्मचारी महासंघ व उत्थान समिति पदाधिकारियों जिनमे दयानन्द स्वर्णकार,मनोज पूनिया,राकेश स्वामी,अशोक कुमार छिरंग , हर्षित शुक्ला, मुकेश कपूरिया पन्नाराम चौधरी आदि के प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा , पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़,कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के के पाठक,आरती डोगरा,आशीष मोदी,केशरलाल मीना आदि से व्यक्तिशः मिलकर डीओपी से सर्कुलर जारी करवाने,ट्रांसफर पोस्टिंग,वाहन भत्ता बढ़ोतरी,जोधपुर डिस्कोम पद्दोन्नति मामले में तथा अन्य विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक वार्ताएं जारी रही हैं।