बांसवाड़ा । राज्य सरकार की छात्र कल्याणकारी योजनाओं को अन्तिम पंक्ति में खड़े पीड़ित परिवार को लाभान्वित करें और जर्जर भवनों को प्रतिबंधित करते हुए वर्जित क्षेत्र का बोर्ड लगाया जा कर उस परिक्षेत्र को ताला लगा कर फेंसिंग करना आवश्यक है विद्यार्थी की सुरक्षा सर्वोच्च्य है इसमें लापरवाही कोताही बरतने पर बक्शा नहीं जाएगा।
श्री केशव चंद्र बामनिया सीबीईओ घाटोल आज आकस्मिक निरीक्षण संबलन हेतु राउमावि अमरथुन स्कूल में नोडल के कार्मिकों को सम्बोधित कर रहे थे।
*स्वागत सम्मान से इनकार किया*
उन्होंने इस अवसर पर झालावाड़ के पिपलोदी में 7 बच्चे छत गिरने से मरने , जैसलमेर में गेट से एक बालक के निधन पर गहरा दुःख ओर शोक जताया।
*विद्यार्थी की सुरक्षा पहली प्राथमिकता*
और बालकों की पूर्ण सुरक्षा प्रदान करना राज्य सरकार ओर शिक्षा विभाग की पहली प्राथमिकता निरूपित करते हुए
साफ़ा,पगड़ी पहनने,स्वागत में माला पहनने,शाल उपर्णा ओढ़ने से मना कर दिया ।
*वैज्ञानिक रुचि बालकों में बढ़ाने के निर्देश दिए*
उन्होंने कहा कि इंस्पायर अवार्ड में अधिकाधिक 5 बच्चों के वैज्ञानिक मॉडल स्कूलों को दर्ज करवाना है जिससे वैज्ञानिक रुचि बालकों में बढ़े,वही ईको क्लब का पंजीयन कराया जा ना आवश्यक है।
*वृक्षारोपण कर जिओ टैगिंग जरूरी*
इसके अलावा वृक्षारोपण कर जिओ टैगिंग,स्टॉफ की ऑनलाईन उपस्थिति, वर्क बुक्स की प्रविष्ठियां पूर्ण करने,10%नामांकन वृद्धि दर्ज करने अनुपयोगी सामान का निस्तारण करने, असाक्षरों का सर्वे, हाऊस होल्ड सर्वे,ड्राप आउट को पुनः प्रवेश,उजियारी पंचायत अमरथून घोषित कराने,
शाला दर्पण पोर्टल अद्यतन किए जाने,FLN आंकलन करने, पुस्तक वितरण ऑनलाइन करने
के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने बोर्ड परीक्षा आवेदन करने, MDM को राज्य सरकार के नियमानुसार संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए।
*जिला ओर ब्लॉक रैंकिंग में 12 बिन्दुओं पर चर्चा कर घाटोल की रैंकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए*
इस अवसर पर राज्य शिक्षा सेवा अधिकारी जिनेंद्र जैन ने जिला ओर ब्लॉक रैंकिंग में 12 बिन्दुओं पर चर्चा कर घाटोल की रैंकिंग बढ़ाने की आवश्यकता जताई ।
*रिक्त पदों को शीघ्र भरने और 10 कक्षा कक्ष सुविधाए प्रदान करने की मांग*
इस अवसर पर राउमावि अमरथुन स्कूल के संस्था प्रधान अरुण व्यास ने रिक्त पदों को शीघ्र भरने,कक्षा 12, दसवीं, आठवीं,पांचवीं का शत प्रतिशत विद्यार्थियो उत्तीर्ण होने के साथ क्वालिटी गुणात्मक रूप से विभाग नियमानुसार श्रेष्ठ परिणाम गुणवत्ता युक्त देने के विगत तीन वर्षों की समीक्षा प्रस्तुत की गई।
*10 नए कमरों की स्वीकृति दिलवाने की जरूरत*
*नामांकन में अमरथून नोडल घाटोल ब्लॉक में द्वितीय स्थान लाने पर प्रसन्नता*
नामांकन वृद्धि 10% दर्ज करते हुए 701विद्यार्थी प्रवेश लेने से घाटोल ब्लॉक में द्वितीय स्थान लाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई।
श्री व्यास ने 10 नए कमरों की स्वीकृति दिलवाने,एन एस एस, एन सी सी यूनिट स्थापित करने,
महिला सशक्तिकरण हेतु बालिकाओं के लिए छात्रावास निर्माण किए जाने की मांग की गई ।
*खेल मैदान पर अतिक्रमण हटाने, जर्जर भवन हेतु बजट आवंटन किए जाने की मांग*
इसके अलावा खेल मैदान पर अतिक्रमण हटाने, जर्जर भवन हेतु बजट आवंटन किए जाने,खेल स्टेडियम निर्माण करने की मांग की गई।
*नोडल अधिकारियों कार्मिकों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए*
इस अवसर पर भेरू लाल डोडियार ,खुशपाल कटारा, दयाशंकर चरपोटा ,मयूर पड़ियार, मुकेश पटेल, जीवन लाल निनामा, बदन लाल डामोर, अनूप मेहता, कपिल वर्मा ,पर्वत सिंह ,हरिशंकर ,मानसिंह ,श्रीमति प्रज्ञा अधिकारी ,दिलीप कुमार मीणा, प्रभुलाल खराड़ी ,हितेष कुमार निनामा ,देवीलाल, देवली बाई, नारायण लाल निनामा, श्रीमति रैना निनामा सहित शिक्षाविद आशीष पंड्या, ने संबोधित किया और विभिन्न स्कूलों से चुन्नीलाल दायमा हंडिया पाड़ा, शिशु पाल कामोल राप्रावि उपला पाड़ा, कोठारिया पाड़ा से नारायण लाल, गुलाब पूरा से गोविंद डामोर, ग्वाल माता स्कूल से मणिलाल , भोंम पाडा से किरपा कुमारी, आंबा पाड़ा से मनिता कंवर राव,खेड़ली पाड़ा स्कूल से दिव्य प्रसाद शर्मा, ने विद्यालय की समस्याओं को रेखांकित किया ।
*प्रत्येक विद्यालय में 5-5 कक्षा कक्ष निर्माण करने,चारदीवारी मूत्रालय शौचालय,की मेज़र रिपेयरिंग कराने की मांग*
और प्रत्येक विद्यालय में 5-5 कक्षा कक्ष,जर्जर भवनों किचन शेड भोजन शालाएं चारदीवारी मूत्रालय शौचालय सहित बरामदों की मेजर रिपेयरिंग कराने की जरूरत बताई।
*अमरथुन स्कूल के शिक्षक दिलीप कुमार मीणा को उल्लेखनीय शिक्षण सेवाओं के लिए भूरी भूरी प्रशंसा*
इस अवसर पर राउमावि अमरथुन स्कूल के शिक्षक दिलीप कुमार मीणा को उल्लेखनीय शिक्षण सेवाओं के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
बैठक का संचालन खुशपाल कटारा ने किया ओर आभार प्रदर्शन स्टॉफ सचिव कचरू लाल चरपोटा ने ज्ञापित किया।