बांसवड़ा-डूंगरपुर : गुजराती मेवाड़ा सुथार समाज जिला डूंगरपुर बांसवाड़ा की 16वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सोमवार को फादर डे बड़ी गांव में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा थे, और अध्यक्षता डूंगरपुर जिला अध्यक्ष भोगीलाल सुथार ने की। इस अवसर पर रविंद्र सुथार, मावजीलाल सुथार, विद्याशंकर सुथार, धर्मेंद्र सुथार, वासुदेव सुथार, नाथूलाल सुथार, विनोद सुथार, पंकज सुथार, भगवती लाल सुथार जैसे विशिष्ट अतिथि मंच पर उपस्थित थे।
क्रिकेट प्रतियोगिता में 21 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच घाटी उतार बी और छासठ ए के बीच हुआ, जिसमें घाटी उतार बी विजेता रही। डॉ. कमलेश शर्मा ने कहा कि खेलकूद से समाज में सौहार्द और सम्मान की भावना बढ़ती है, और महिलाओं के लिए भी प्रतियोगिताएं आयोजित करने की आवश्यकता है। उन्होंने समाज के लिए एक एप बनाने की बात भी की, जिससे समाज की पूरी जानकारी उपलब्ध हो सके।
यह प्रतियोगिता चोखला छासठ, सागवाडा, तरपोट, हथाई के तत्वावधान में आयोजित की गई। विजेताओं, उपविजेताओं और खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन भारत किशोर सूत्रधार और विद्याशंकर सुथार ने किया, जबकि आभार व्यक्त जगदीश सुथार पादरडी बड़ी ने किया।