विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दी अजमेर शहर को एक और सौगात

( Read 20367 Times)

09 Aug 25
Share |
Print This Page
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दी अजमेर शहर को एक और सौगात

* अजमेर/जयपुर ,अपने विधानसभा  निर्वाचन क्षेत्र अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र  के विकास को नई गति देते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर शहर के लोहागल से जनाना अस्पताल तक 4 किलोमीटर लंबी एवं 100 फीट चौड़ी 6 लेन सड़क निर्माण की बड़ी सौगात दी है। इस सड़क निर्माण कार्य के लिए 20 करोड़ 28 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। विधानसभा अध्यक्ष की अनुशंसा पर अजमेर विकास प्राधिकरण ने स्वीकृति जारी कर सड़क निर्माण कार्य का कार्यादेश दिया। सड़क निर्माण में 700 मीटर सीसी रोड़ एवं 2.4 किमी पेवर सड़क निर्मित की जाएगी। इसमें दोनो तरफ ड्रेनेज, नाला एवं डिवाईडर बनाया जाएगा। इस सड़क के निर्माण से यातायात सुगम होने के साथ शहर की सुंदरता और बुनियादी ढांचा भी सुदृढ़ होगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने अजमेर विकास प्राधिकरण को इस सड़क के सुधार एवं नवनिर्माण के निर्देश दिए थे। एडीए ने सड़क को मंजूरी दी है। ग्लोबल कॉलेज तिराहे से जनाना अस्पताल तक निर्मित होने वाली ये सड़क मास्टर प्लान एवं सेक्टर प्लान की मुख्य सड़क है। इसके निर्माण से क्षेत्रा की अनेक कॉलोनियों के निवासियों को सुविधा मिलेंगी। इसके साथ ही शहर की पांच प्रमुख सड़कों को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आदर्श सड़क के रूप में विकसित करने के निर्देश संबंधित निर्माण एजेंसियों को दिए गए हैं। इन आदर्श सड़कों में उच्च गुणवत्ता की पक्की लाइनिंग, गड्ढामुक्त सतह, जल निकासी की बेहतर व्यवस्था और आधुनिक रोड़ लाइट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे यातायात सुरक्षित एवं सुविधाजनक हो सकेगा।
लोहागल से जनाना अस्पताल तक बनने वाली यह सड़क शहर में प्रवेश का एक नया और चौड़ा मार्ग प्रदान करेगी। इस मार्ग के माध्यम से जयपुर से आने वाले वाहन कायड़ विश्राम स्थली बायपास से सीधे जनाना अस्पताल, लोहागल, पंचशील और शास्त्राी नगर क्षेत्रा में आसानी से पहुंच सकेंगे। इससे समय और ईंधन की बचत होगी साथ ही शहर के भीतर यातायात दबाव भी कम होगा। कार्य आदेश के अनुसार यह निर्माण कार्य 15 माह की निर्धारित अवधि में पूरा किया जाएगा। कार्य में गुणवत्ता मानकों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। निर्माण पूरा होने पर यह सड़क क्षेत्रावासियों और यात्रियों के लिए एक आदर्श और आधुनिक मार्ग के रूप में उभरेगी। साथ ही आने वाले वर्षों तक अजमेर के विकास की पहचान बनेगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like