किलोमीटर 294/2 से 294/3 पर स्थित रेलवे फाटक संख्या 48-बी पर रेलवे ट्रैक संबधित कार्य करने के लिए रेलवे फाटक संख्या 48-बी जिसे सामान्य रूप से “तोपदड़ा फाटक” के नाम से भी पुकारा जाता है, दिनांक 21.12.2021 की सुबह 6 बजे से दिनांक 22.12.2021 की शाम 6 बजे तक अस्थाई रूप से बंद रखा जाएगा | वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में इस फाटक से होकर गुजरने वाले समस्त वाहन व आमजन मार्टिनडल ब्रिज सहित अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकेंगे|
3 रेलसेवाओं के कुछ आरक्षित कोच होंगे अनारक्षित, अनारक्षित टिकट लेकर यात्री कर सकेंगे सफर
रेलवे द्वारा अजमेर मंडल पर संचालित 03 रेलसेवाओं में कुछ आरक्षित कोचों को अनारक्षित कोचों में परिवर्तित किया जा रहा है, जिससे की अनारक्षित टिकट लेकर यात्री इन कोचों में सफर कर सकेंगे।
अजमेर मंडल पर निम्न रेलसेवाओं के निम्न आरक्षित कोचों को अनारक्षित कोच किया जा रहा हैः-
1. गाडी संख्या 20474, उदयपुर सिटी-दिल्ली रेलसेवा में कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-1 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे।
2. गाडी संख्या 22987, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा कोच सं. डी-1, डी-10 व डीएल-1 अनारक्षित रहेंगे।
3. गाडी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-13 व डी-14 अनारक्षित रहेंगे।
पेज 1 .......
स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन
रेलवे द्वारा सर्दियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा हेतु 04 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
1. जयपुर-हैदराबाद-जयपुर स्पेशल (वाया अजमेर, चित्तौडगढ, रतलाम, भोपाल, अकोला, नान्देड, निजामाबाद, सिकन्दराबाद)
गाडी संख्या 09737, जयपुर-हैदराबाद स्पेशल रेल सेवा दिनांक 26.12.21 व 02.01.22, रविवार को जयपुर से 15.20 बजे रवाना होकर मंगलवार को 01.00 बजे हैदराबाद पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09738, हैदराबाद-जयपुर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 28.12.21 व 04.01.22, मंगलवार को हैदराबाद से 15.10 बजे रवाना होकर गुरूवार को 05.25 बजे जयपुर पहुचेगी।
2. जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल (वाया अजमेर, चित्तौडगढ, रतलाम, वडोदरा, बोरीवली)
गाडी संख्या 09723, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.12.21 व 05.01.22, बुधवार को जयपुर से 08.10 बजे रवाना होकर गुरूवार को 04.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुचेगी।इसी प्रकार गाडी संख्या 09724, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेषल रेलसेवा दिनांक 30.12.21 व 06.01.22, गुरूवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 07.00 बजे जयपुर पहुचेगी।
3. अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल (वाया जयपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, बोरीवली)
गाडी स. 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेषल रेलसेवा दिनांक 26.12.21 व 02.01.22, रविवार को अजमेर से 06.35 बजे रवाना होकर सोमवार को 04.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी स. 09622, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.12.21 व 03.01.22, सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.15 बजे रवाना होकर मंगलवार को 09.10 बजे अजमेर पहुचेगी।
4. अजमेर-करमाली-अजमेर स्पेशल (वाया जयपुर, कोटा, रतलाम, सूरत, पनवेल)
गाडी संख्या 09619, अजमेर-करमाली स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.12.21 व 01.01.22, शनिवार को अजमेर से 09.00 बजे रवाना होकर रविवार को 20.30 बजे करमाली पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या 09620, करमाली-अजमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.12.21 व 03.01.22, सोमवार को करमाली से 10.45 बजे रवाना होकर मंगलवार को 20.00 बजे अजमेर पहुचेगी। इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय साधारण श्रेणी व पावर कार श्रेणी के डिब्बे होंगे।