विक्रांत यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने आज जयपुर स्थित बालिका अनाथालय आश्रय केयर होम मानसरोवर में बच्चियों के साथ अपना जन्मदिवस मनाया गत वर्ष भी प्रोफेसर सिंह ने इसी होम केयर में अपना जन्मदिवस मनाया था इस अवसर पर अपने पुराने बच्चों को देखकर प्रोफेसर सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं था आश्रम की बच्चियों ने प्रोफेसर सिंह से काफी बातचीत किया और 1 साल के अनुभव साझा किया बच्चियों के कला कौशल तथा संगीत संगीत में रुचि को लेकर प्रोफेसर सिंह ने प्रबंधक सुशील को के कार्यों को अनुकरणीय तथा सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया प्रोफेसर बच्चियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया ऐसे विद्यालय जो बच्चियों को निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं उससे सभी को प्रेरणा लेना चाहिए प्रबंधन में अवगत कराया की दिन प्रतिदिन इस अनाथालय को सहायता देने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है प्रोफेसर सिंह वर्षों से अनाथालय तथा मलिन बस्तियों में कई दिन तक अपना जन्म दिवस मानते चले आ रहे हैं