उदयपुर। प्रवासी अग्रवाल समाज समिति द्वारा अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम समाज के सचिव राजेश अग्रवाल द्वारा दी जा रही सामाजिक सेवाओं को ध्यान में रखते हए श्रेष्ठ कार्य साधक सम्मान से नवाजा गया।
मीडिया प्रभारी शारदा अग्रवाल ने बताया कि उन्हें यह सम्मान समाज के अध्यक्ष एसके खेतान, कलेक्टर नमित मेहता, एसपी योगेश गोयल, आयुक्त अभिषेक खन्ना व उधोगपति जे पी अग्रवाल व स्वच्छता के अग्रदूत केके गुप्ता के कर कमलों द्वारा प्रदान किया। इस दौरान पूरा सदन राजेश अग्रवाल के सम्मान में तालियों से गुंजायमान रहा। अध्यक्ष खेतान ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को राजेश से सीखना चाहिए। निस्वार्थ सेवा किस प्रकार की जाती है जिसके ये इसके उदाहरण है।