आज यहां भारत विकास परिषद सुभाष के सदस्यों एवं भोजन पब्लिक रेजिडेंशियल स्कूल की छात्राओं ने हॉस्टल के पास की पहाड़ी पर चढ़कर सीड बॉल्स बिखेरे तथा खड्डों में डाले ताकि वर्षा आने पर इनमें संगृहीत फल के बीज अंकुरित हो जावे।इस तरह से पहाड़ी पुनः हरी भरी हो जाएगी। पर्यावरण को सुरक्षित करने हेतु परिषद का यह एक प्रयास है।
कार्यक्रम स्कूल के अध्यापक जिग्नेश उपाध्याय के नेतृत्व में हॉस्टल की छात्राओं ने संपन्न किया।
परिषद से डॉ पी सी जैन प्रांतीय जल संरक्षण प्रभारी, आर एल जैन अध्यक्ष, शोभा लाल दशोरा सचिव, डॉ मंजू जैन उपाध्यक्ष, करण मल जारोली पर्यावरण प्रभारी, राकेश नंदावत जिला संयोजक ने भी सीड बॉल्स फेंकने में भाग लिया।