उदयपुर। रोटरी क्लब हेरिटेज का वर्ष 2025-26 का शपथ ग्रहण समारोह आज एक निजी होटल में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि इंदिरा आईवीएफ के सीईओ डॉ. क्षितिज मुर्डिया,विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रान्तपाल निर्मल कुणावत एवं प्रान्तपाल नॉमिनी दीपक सुखाड़िया,सहायक प्रान्तपाल प्रो. दीपक शर्मा व शैलेन्द्र सोमानी थे।
प्रान्तपाल मनोनीत दीपक सुखाड़िया ने अध्यक्ष आशीष सिंह एवं सचिव रितेश गुप्ता को तथा पूर्व प्रान्तपाल डॉ. निर्मल कुणावत ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी आईपीपी प्रो. दीपक शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष सौरभ सिरोया, कोषाध्यक्ष विजय वाधवानी, लर्निंग फेलिसिटेटर संजीव जोधावत, वरिष्ठ संयुक्त सचिव धीरेंद्र सिंह सचान, संयुक्त सचिव सुरभित टांक, सार्जेंट एट आर्म्स विमल डागलिया और कार्यकारी सचिव राहुल शाह को शपथ दिला पदस्थापित कराया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. मुर्डिया ने कहा कि ग्रोथ के लिए अपनी ड्यूटी जरूरी होती है। डेलिगेशन ऑफ ड्यूटीज, यानी काम बांटने होंगे। सारे काम आप खुद नहीं कर सकते। एक्टिव मेडिकल प्रेक्टिस छोड़ने के बाद सोचा, तब इंदिरा आईवीएफ को आगे से आगे इतना ऊपर पहुंचा पाएं। हेल्थकेयर, डिजास्टर मैनेजमेंट पर सभी जगह आप खुद काम नहीं कर सकते। आपको काम बांटने होंगे,तभी आगे बढ़ पाएंगे। जिस तरह की ग्रोथ चाहिए उस तरह का इंफ्रा होना चाहिए। आपको अन्य लोगों की मदद लेनी ही होगी अगर आगे बढ़ना है तो अन्यथा आप बहुत बड़ा नही कर पाएंगे।
विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रान्तपाल डॉ.निर्मल कुणावत ने कहा कि अपने दिमाग में आइस और जबान पर शुगर फैक्ट्री लगानी होगी ताकि वर्ध भर रोटरी में सदस्यों के साथ काम कर सकें। फाउंडेशन में लोग दिल खोलकर देते हैं क्योंकि रोटरी के काम दिखाई देते हैं। रोटरी जमीनी काम करती है। अभी तक हमारें डिस्ट्रिक्ट में दो बड़े प्रोजेक्ट स्वीकृत हो चुके हैं।
अध्यक्ष आशीष सिंह ने अपने कार्यकाल में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। इस बार के थीम यूनाइट फॉर गुड बताते हुए उन्होंने गर्ल चाइल्ड पर कार्य करने पर जोर दिया। क्लब मेम्बरशिप पर काम करेंगे, सस्टेनेबल प्रोजेक्ट किये जायेंगे।
प्रान्तपाल नॉमिनी दीपक सुखाड़िया नें कहा कि 17 साल से चल रहा यह क्लब निरन्तर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। रोटरी सेवा कार्यों के साथ सभी का दिल खोलकर स्वागत करता है। रोटरी फाउंडेशन ने वर्ष 2024-25 में 2500 करोड़ के सेवा कार्य किये हैं।
सहायक प्रान्तपाल प्रो. दीपक शर्मा ने भी उदबोधन दिया। अनुभव लाडिया ने अतिथि परिचय दिया और मानद पिन भेंट की। क्लब निदेशक मंडल की घोषणा आशीष बांठिया ने की। आरम्भ में ईश वंदना प्रीति गुप्ता ने प्रस्तुत की। निवर्तमान सचिव सोमानी ने शब्दों से स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यकाल हमेशा याद रखा जाएगा कि इस कार्यकाल में प्रान्तपाल और सहायक प्रान्तपाल दिए हैं। वर्ष में उल्लेखनीय योगदान के लिए जीतू डोडेजा, विजय वाधवानी, आशीष बांठिया आदि का स्वागत कर सम्मान किया गया। सुरभित टांक ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव का परिचय दिया। धन्यवाद सचिव रितेश गुप्ता ने दिया।