उदयपुर। अनुप्रास समिति उदयपुर द्वारा अनुरोध क्रिएटिविटी कॉन्टैक्ट प्रतियोगिता 2025 के बैनर का विमोचन आज महाप्रज्ञ विहार के तेरापंथ भवन में साध्वीश्री त्रिशला कुमारी म.सा. के सानिध्य में किया गया।
इस प्रतियोगिता के लिए उदयपुर जिले के 785 स्कूल रजिस्टर्ड हुई जो अपने-अपने स्कूल में इस प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ दोनों वर्ग में आयोजित होगी प्रतियोगिता चित्रकला निबंध भाषण कविता गीत एकल व समूह में होगी एक विद्यार्थी सभी प्रतियोगिता में भी भाग ले सकता है प्रतियोगिता का विषय रहेगा संविधान की धार मर्यादाओं का हो आधार इस अवसर पर साध्वीश्री कृष्णा कुमारी ने बताया कि अणुव्रत विश्व भारती द्वारा आयोजित इन प्रतियोगिताओं के के द्वारा बच्चों में देश प्रेम की भावनाओं को जगाना देश के प्रति अपने दायित्व दिशा का अनुभव करना अध्यक्ष प्रणिता तलेसरा ने बताया इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष कमल नाहटा मंत्री अभिषेक पोखरण तुलसी निकेतन के अध्यक्ष अरुण कोठारी समिति अध्यक्ष मंत्री लक्ष्मी कोठारी उपाध्यक्ष सुनील इटोदिया क्रिएटिव कॉन्टेस्ट की सहसंयोजी का मंजू इटोदिया मंजू चौधरी अनुराग समिति उदयपुर के मार्गदर्शक अर्जुन लाल खोखावत प्रकाश बबल विनोद कचरा सभा कोषाध्यक्ष भगवती लाल सुराणा मनोज लोड़ा महासभा के अजीत छाजेड़ समिति कोषाध्यक्ष मधुसुराना योग परिषद अध्यक्ष अशोक चौरडिया विनोद विनोद जी फुलगर विनोद कमल कोठारी आदि की उपस्थिति रही अनुराधा आंदोलन को जन जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित रहेंगे अणुव्रत का उद्देश्य है एक अच्छे मानव का निर्माण करना है।