GMCH STORIES

 रोटरी क्लब उदयपुर शहरवासियों के लिये एक और मोक्षरथ का करेगा निर्माण

( Read 2565 Times)

27 Jul 25
Share |
Print This Page
 रोटरी क्लब उदयपुर शहरवासियों के लिये एक और मोक्षरथ का करेगा निर्माण

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर का वर्ष 2025-26 का पदस्थापना समारोह आज रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि व पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, विशिष्ठ अतिथि सहायक प्रान्तपाल अनिल छाजेड़ थे।
निर्मल सिंघवी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष दीपक मेहता,सचिव विनीत दमानी,कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल,नितिन कोठारी,डॉ. भरत सरूपरिया,श्रीचंद खथुरिया,अजय अग्रवाल,वीरेन्द्र सिरोया,डॉ. अनिल कोठारी,सुभाष सिंघवी,महेन्द्र खमेसरा,अनिल छाजेड़,नरेश सिंघवी,कैलाश कर्णावट,पुनीत बाबेल,सुरेन्द्र जैन, सज्जन सेठ,पदम दुगड़,राकेश माहेश्वरी,नक्षत्र तलेसरा,सतीश जैन,विवेक व्यास, गजेन्द्र जोधावत,अंशुल मोगरा को शपथ दिलाकर पदस्थापित कराया। साथ ही क्लब मे शामिल हुए 4 नये सदस्यों आर.के.जैन,हितेश शर्मा,नीलिमा सुखड़िया,श्रीपत मेहता को शपथ दिला सदस्यता ग्रहण करायी।
इस अवसर पर अध्यक्ष दीपक मेहता ने कहा कि शहर की बढ़ती जनसंख्या  को देखते हुए शहर में एक और मोक्षरथ की आवश्यकता महसूस की जाने लगी। ऐसे मे क्लब के वरिष्ठ सदस्य सज्जन सेठ एवं परिवार के सहयोग से 18 लाख की लागत का मोक्षरथ इस सत्र में जनता को समर्पित किया जायेगा। इसके अलावा क्लब शिक्षा, महिला शिक्षा को बढ़ावा,जल संरक्षण करियर गाईडेन्स पर कार्य करेगा।
सहायक प्रान्तपाल अनिल छाजेड़ ने कहा कि इस वर्ष रोटरी प्रान्त 3056 हरित अशोक नामक प्रोजेक्ट के जरिये अधिकाधिक पौधरोपण करनें,थेलिसिमिया मरीजों के लिय अध्किध्कि रक्तदान शिविर करनें पर,जल संरक्षण पर कार्य करेगा।
पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि इस वर्ष क्लब को सीएसआर के जरिये ग्लोबल ग्रान्ट दिलाकर जनहित में बड़ा प्रोजेक्ट करवाया जायेगा। समारोह में क्लब की ओर से झाड़ोल व कैलाशपुरी के दो ग्रामीण राजकीय विद्यालयों में स्टेशनरी प्रदान की।
क्लब बुलेटिन संपादक अंशुल मोगरा ने क्लब पदाधिकारियों व अतिथियों के हाथों बुलेटिन व कमेटी बुक का विमोचन कराया। समारोह में जहां आलोक पगारिया ने अध्यक्ष, सचिव का परिचय दिया वहीं पदम दुगड़ ने निवर्तमान अध्यक्ष को क्लब की ओर से दिये गये अभिनन्दन पत्र का वाचन किया।  प्रारम्भ में कांता जोधावत ने ईश वंदना प्रस्तुत की। अंत में आभार सचिव विनीत दमानी ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन निराली जैन किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like