उदयपुर, प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ में स्थित भक्तिधाम में रविवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। इस परिसर में बिराजित मेवाड़ के सभी आराध्यों को एक साथ अन्नकूट महोत्सव के तहत तरह-तरह के व्यंजनों का भोग धराया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु अन्नकूट की झांकी के दर्शन को पहुंचे। दर्शनार्थियों के लिए भक्तिधाम तक प्रवेश नि:शुल्क रखा गया। सभी को लौटते समय अन्नकूट का प्रसाद प्रदान किया गया।
प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि भक्तिधाम परिसर में रिद्धि-सिद्धि विनायक भगवान, श्रीनाथजी, द्वारिकाधीश जी, चारभुजा जी, एकलिंगनाथ जी, सांवलिया जी, चामुण्डा माताजी, केसरियाजी व श्रीराम दरबार विराजमान हैं। दीपोत्सव की परम्परा के तहत प्रतिवर्ष की भांति रविवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रात: वेला में अन्नकूट का भोग धराया गया और झांकी के दर्शन रहे। दोपहर में महाआरती के बाद अन्नकूट महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के अध्यक्ष प्रो. बीपी शर्मा, महामंत्री पवन शर्मा, उपाध्यक्ष सुभाष भार्गव, मंत्री सीए महावीर चपलोत, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष व हल्दीघाटी सार्द्ध चतु:शती के वर्ष भर के आयोजनों के संयोजक अशोक सिंह मेतवाला, समिति सदस्य प्रो. अनिल कोठारी, प्रचार मंत्री जयदीप आमेटा, सेटेलाइट हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. राहुल जैन, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. विक्रम सिंह चारण, चिकित्सा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. कैलाश शर्मा, तहसीलदार हितेष त्रिवेदी, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त जतिन गांधी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गौरीकांत शर्मा आदि गणमान्य उपस्थित रहे।