उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी, उदयपुर से बैठक कर हाइवे से जुडे विभिन्न मामलों की प्रगति पर चर्चा की।
सांसद डॉ रावत ने मंडावा फला कागदर में अधिकृत भूमि के मालिकों को शेष मुआवजा शीघ्र दिलवाने, स्वरूपगंज से खेरवाड़ा वाया बावलवाड़ा सड़क को जल्दी ठीक करने एवं खेरवाड़ा में एलिवेटेड रोड की प्रगति पर चर्चा की। सांसद डॉ रावत ने एलिवेटेड रोड के तकनीकी विषय शीघ्र क्लियर करके निर्माण के लिए टेंडर लगाने का भी आग्रह किया।