उदयपुर, राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा युवाओं के सर्वांगीण विकास और “विकसित भारत 2047” के विज़न को साकार करने के उद्देश्य से “राज्य युवा महोत्सव 2025-26” का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (समग्र शिक्षा) प्रतिभा गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। युवा प्रतिभागी युवा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर युथ फेस्टिवल 2025 आइकॉन पर क्लिक कर अपना जिला चयन करते हुए ऑनलाइन विवरण भर सकते हैं।
साथ ही भारत सरकार के माय भारत पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना भी अनिवार्य है।
प्रतिभागियों की पात्रता :-
श्रीमती गुप्ता ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासी युवा, जिनकी आयु 1 अप्रैल 2025 को 15 से 29 वर्ष के बीच हो, इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। आयु प्रमाण के लिए स्कूल प्रमाण पत्र या आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा।