राइजिंग राजस्थान के तहत उदयपुर जिले के लिए निवेश प्रस्तावों की प्रगति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में हुई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने जिले में हुए कुल एमओयू, क्रियान्वित परियोजनाओं एवं लंबित प्रकरणों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने विभागवार एवं स्तरवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य सरकार की प्राथमिक योजनाओं में शामिल राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत निवेश प्रस्तावों को शीघ्र धरातल पर उतारने के लिए गंभीर और ठोस प्रयास किए जाएं। श्री मेहता ने कहा कि राइजिंग राजस्थान केवल एक निवेश अभियान नहीं, बल्कि प्रदेश के औद्योगिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। जिले के प्रत्येक अधिकारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि निवेशकों को हर स्तर पर सहयोग मिले और परियोजनाओं का कार्यान्वयन समयबद्ध ढंग से हो।
अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित लंबित एमओयू की वर्तमान स्थिति सेअवगत कराया। जिला कलक्टर ने निवेश से जुड़े प्रस्तावों की सतत मॉनिटरिंग करने एवं विभागीय समन्वय मजबूत करने पर बल दिया।बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह, यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।