उदयपुर : गत दिनों उदयपुर के दरबार हाल में फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल द्वारा मेवाड़ गौरव सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में पंजाब के राज्यपाल महामहिम गुलाबचंद कटारिया, श्रीजी हुजूर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, उड़ीसा के उपमुख्यमंत्री कनकवर्धनसिंह देव, सांसद संगीताकुमारीसिंह देव, फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के पवन अरोड़ा, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, कलेक्टर नमित मेहता, आईजी गौरव श्रीवास्तव, राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो शिवसिंह सारंगदेवोत एवं एसपी योगेश गोयल ने पीआर के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. तुक्तक भानावत का सम्मान किया।