उदयपुर, सिटी पैलेस उदयपुर के ऐतिहासिक माणक चौक में मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के सुपुत्र हरितराज सिंह मेवाड़, सुपुत्री मोहलक्षिका कुमारी मेवाड़ और प्राणेश्वरी कुमारी मेवाड़ ने फेरारी कारों के दल को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। फ्लैग ऑफ सेरेमनी में श्रीमती निवृत्ति कुमारी मेवाड़ और आमंत्रित मेहमानों ने अपनी उपस्थ्तिि दी।
फेरारी का यह आयोजन उदयपुर की खास खूबसूरती और शांत वातावरण को ध्यान में रख उदयपुर के ऐतिहासिक सिटी पैलेस में करने का निर्णय लिया गया। मेहमानों ने बताया कि उदयपुर का प्राचीन राजवंश और यहां के इतिहास से हम सभी बहुत प्रभावित हैं, इस पर मेवाड़ राजपरिवार के सदस्यों ने आभार व्यक्त किया।
फेरारी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 21 कारें सम्मिलित हुई, जिन्हें देखने को सिटी पैलेस भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों ने रुचि दिखाई और फोटो लिये। फेरारी कारों की यह रैली शहर के कई खास मार्गों से होकर गुजरी, जहां कार प्रेमियों को इन लक्जरी कारों को देखने का अवसर मिला। फेरारी की यह रैली राजस्थान भ्रमण के बाद देश के कई प्रमुख शहर-नगर का भी भ्रमण करेगी।