उदयपुर, सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बने पशुपालक डॉक्टर मन्नालाल रावत सांसद उदयपुर 11 अक्टूबर को ग्राम पंचायत मुख्यालय बड़गांव में ग्रामीण सेवा शिविर मुख्यमंत्री मंगल पशु बीमा योजना की पॉलिसी वितरण एवं प्रगतिशील पशुपालकों का सम्मान करते हुए आदरणीय सांसद महोदय ने पशुपालकों से आवाहन किया कि संवेदनशील सरकार कृषक कल्याण के लिए सजग विभिन्न सरकारी योजनाओं के पशुपालकों को जानकारी संबंधित पशुपालन विभाग से लेकर इसका लाभ लेकर किसान की आर्थिक समृद्धि एवं किसानों की आमदनी दुगना करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है उपखंड अधिकारी अधिकारी एवं शिविर प्रभारी लतिका पालीवाल स्थानीय ग्राम पंचायत प्रशासन संजय शर्मा भुवनेश व्यास पंचायत समिति सदस्य उपसरपंच मीनाक्षी सुथार, निशा शर्मा वार्ड मेंबर ब्लॉक पशुपालन अधिकारी डॉक्टर दत्तात्रेय चौधरी ने अवगत कराया की पशुपालन विभाग बडगांव ओर से लगभग 2500 भेड़ बकरियों में कुर्मी नाशक दवा छिड़काव दवा पिलाना के साथ-साथ पूर्व खुरपका मुंहपरका के लगभग चार हजार टीकाकरण का कार्य किया गया है तथा लगभग 1680 पशुपालकों को उनके गाय भैंस भेड़ बकरी का बीमा वितरण का कार्य संपन्न किया गया है माननीय उपखंड अधिकारी पालीवाल के द्वारा पशु चिकित्सा उप केंद्र धार एवं गोदान कला का पत्ता ब्लॉक पशुपालन अधिकारी बड़गांव डॉक्टर दत्तात्रेय चौधरी को दिया गया।