उदयपुर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में 15 से 19 सितंबर तक उदयनिवास पर आयोजित राज्य स्तरीय जनजाति महोत्सव शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। महोत्सव के प्रधान संचालक बन्ना लाल ने बताया कि पांच दिवसीय महोत्सव के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्काउट विभाग से जिला बांसवाड़ा प्रथम स्थान पर रहा। वंही जिला उदयपुर द्वितीय स्थान पर रहा। गाइड विभाग से जिला उदयपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि दूसरे स्थान पर सिरोही रहा।
महोत्सव में प्रतिभागी विधालयो तथा महाविद्यालयों, संचालक दल टीम पदाधिकारी, सदस्यों, स्काउटर गाइडर रोवर रेंजर, सहयोगी विभागों के प्रतिनिधियों को इकलाई मेवाडी पाग, प्रमाण पत्र तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सीओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे और सीओ गाइड अभिलाषा मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया। पाण्डे ने बताया कि राजस्थान प्रदेश के सिरोही से सी ओ स्काउट एम आर वर्मा, अलवर से राजेन्द्र मीणा, भरतपुर से देवेंद्र मीणा, चितौड़गढ़ से चंद्र शंकर श्रीवास्तव, डूंगरपुर से भाविक सुथार, राजसमंद से सुनील सोनी, भीलवाड़ा से ओम कुमारी, सवाईमाधोपुर से दिव्या,दौसा से निरमा मीणा, बांरा से सुनिता मीणा ने उपस्थित रहकर शानदार सहयोग प्रदान किया।
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तथा रंगीन रोशनी और आतिशबाजी के साथ फिर मिलेंगे के वादे के साथ राज्य स्तरीय जनजाति महोत्सव सानंद संपन्न हुआ। अंत में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त ने आयोजक मण्डल उदयपुर के सभी पदाधिकारियों, कार्यकताओं, स्काउटर गाइडर रोवर रेंजर, संभागियो, विभागों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। अंत में ध्वजा अवतरण तथा राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ।