उदयपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार में चल रही 69वीं जिला स्तरीय विद्यालय 17/19 वर्षीय छात्र-छात्रा लॉन टेनिस प्रतियोगिता के टीम मुकाबले आज संपन्न हुए। खिलाड़ियों ने रोमांचक खेल कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब सराहना बटोरी।
पर्यवेक्षक भावना बत्रा ने बताया कि 19 वर्ष छात्र वर्ग में रॉकवुड स्कूल ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, संत तेरेसा विद्यालय द्वितीय स्थान पर रहा और सीपीएस विद्यालय ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं 17 वर्ष छात्र वर्ग में नवभारत विद्यालय विजेता रहा, एमडीएस विद्यालय उपविजेता तथा सेंट पॉल विद्यालय तृतीय स्थान पर रहा।
बालिका एकल स्पर्धा में भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
17 वर्ष वर्ग में: आयशा बांधला ने प्रथम, वैश्वी मीणा ने द्वितीय और हर्षिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
19 वर्ष वर्ग में: सैफी पटेल प्रथम स्थान पर रही, पूर्वीका ने द्वितीय और भाविका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग में शुरुआती व्यक्तिगत मुकाबले काफ़ी रोमांचक रहे।
17 वर्ष वर्ग का फाइनल अपूर्व जैन और कनिष्क डांगी के बीच खेला जाएगा।
19 वर्ष वर्ग का फाइनल नव्य भट्ट और हर्षिल के बीच होगा।
प्रतियोगिता से पूर्व खिलाड़ियों का परिचय स्थानीय खेल हस्तियों से कराया गया, जिनमें अंतरराष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्वर्ण पदक विजेता गोमती गमेती, एशियन लेक्रोज गेम्स हेतु भारतीय टीम में चयनित दयाशंकर गमेती, नारायण लाल गमेती, यशोदा गमेती, तथा प्रेम सिंह भाटी, सरदार सिंह, अनुकूल मिश्रा, कुशाल भगोरा और कमलेश व्यास शामिल थे।