GMCH STORIES

जिला कलेक्टर ने किया सहेलियों की बाड़ी का अवलोकन

( Read 901 Times)

17 Sep 25
Share |
Print This Page
जिला कलेक्टर ने किया सहेलियों की बाड़ी का अवलोकन

 जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को शहर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सहेलियों की बाड़ी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में स्थित फव्वारों का अवलोकन कर उनके सुदृढ़ीकरण एवं अपग्रेडेशन की आवश्यकता जताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यकतानुसार विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सहेलियों की बाड़ी स्थित कलांगन भवन का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि भवन में आर्ट गैलरी शुरू करने की संभावनाओं पर कार्य किया जा सकता है, वहीं भवन के ऊपरी हिस्से को विकसित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी संभव है।

कलेक्टर ने रूटीन रखरखाव, बंद पड़े फव्वारों की मरम्मत और पर्यटकों हेतु सुविधाएं बढ़ाने से जुड़े पहलुओं पर भी अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने पर जोर दिया। निरीक्षण के समय यूडीए आयुक्त राहुल जैन, एसआईईआरटी निदेशक श्वेता फगेड़िया, पर्यटन उपनिदेशक शिक्षा सक्सेना, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like