राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर केतत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश के निर्देश पर प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने केंद्रीय कारागृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा ने बंदीजन से वार्ता की। विधिक सहायता, अपील, पैरोल एवं जेलमें प्रदान की जा रही अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई।
कारागृह अधीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि जेल में प्रथम बार प्रवेश करने वाले बन्दीजन को आमुखीकरण कार्यक्रम के तहत मुलाकात, कैंटीन, मेडिकल, विधिक सहायता, टेलीफोन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैँ। जेल महानिदेशक जयपुर के निर्देशानुसार बंदीजन हेतु जेल में एस टी डी सुविधा में पांचवां नंबर जेल मुख्यालय का समस्या निवारण हेतु हेल्पलाइन के रूप में जोड़ा गया है, जिसमें बंदी सीधे अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं। बंदियों के लिए समय सारणी जारी कर उसी अनुसार कार्य करवाया जाता है। अधीक्षक द्वारा समय पर समस्या का निवारण किया जा रहा है।
भोजनशाला में सफाई उत्तम पाई। जेल में साफ सफाई पाई गई, भोजन उच्च गुणवतायूक्त एवं मात्रामें बराबर दिया जाना पाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर द्वारा समय पर एल ए डी सी अधिवक्ता सहित विधिक सहायता भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाना पाया गया। समय पर अपील करवाई जा रही है।निरीक्षण के दौरान उपाधीक्षक कारागृह मोहन मीणा भी उपस्थित रहे।