उदयपुर। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शनिवार को भाजपा राणा प्रताप मंडल की ओर से वार्ड 39 में बहनों का सम्मान एवं रक्षासूत्र कार्यक्रम आयोजित किय गया। कार्यक्रम संयोजक लवदेव बागडी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायक ताराचंद जैन थे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड ने की। बागडी ने बताया कि सेक्टर 3 के आजाद नगर कच्ची बस्ती के सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं ने पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को रक्षासूत्र बांधा तो पार्टी की ओर से विधवा व गरीब महिलाओं को साडी वितरित की। इस मौके पर शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई व बहन का पवित्र त्यौहार है। इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है तो भाई भी अपनी बहनों को रक्षा करने का वचन देते है। शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड ने बताया कि महिलाओं ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से प्रतिवर्ष यहां पर कार्यक्रम किया जाता है और इस कार्यक्रम के माध्यम 50 से अधिक विधवा व गरीब महिलाओं को साड़ी वितरित की गई। इस मौके पर भाजपा प्रदेश सहाकरिता प्रकोष्ठ के संयोजक प्रमोद सामर, राणा प्रताप मंडल अध्यक्ष कन्हैया वैष्णव, किरण तातेड़ जिला मंत्री करण सिंह शक्तावत, गोपाल सालवी पूर्व पार्षद हेमंत बोहरा, प्रवीण मारवाडी, विद्या भावसार लोकेश जोशी गिरीश राजानी देशराज बागडी, अनिल शर्मा, नरेश माणावत, पुखराज पुरोहित, रमेश जैन, दीपक सेन सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।