उदयपुर। मेवाड़ मोटर्स गली स्थित जैन श्वेताम्बर वासुपूज्य महाराज मन्दिर का ट्रस्ट स्थित दादाबाड़ी में साध्वी विरलप्रभाश्री, साध्वी विपुलप्रभाश्री एवं साध्वी कृतार्थप्रभाश्री की निश्रा में आज भगवान नेमिनाथ का जन्मकल्याणक संगीतमय महोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर भगवान नेमिनाथ के जन्म से पूर्व उनकी माता को आये 14 सपनों को लघु नाटिका के माध्मय से बालिकाओं ने संगीत के साथ दी गई प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कृतार्थप्रभाश्री ने भगवान नेमिनाथ की माता को आरती, घोड़े,माला,चन्द्रमा, दैदिप्यमान सूर्य,मंदिर पर फहराती ध्वजा,पद्म सरोवर,कलश,क्षीरसमुद्र,देव विमान,रत्नों की बारीश एवं अग्नि सहित आये 14 सपनों की जानकारी दी। इस अवसर पर संगीतमय भजनों की प्रसतुति से वहां उपस्थित श्रावक-श्राविकायें भाव-विभोर हो गयी।