GMCH STORIES

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

( Read 4074 Times)

27 Jul 25
Share |
Print This Page
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

उदयपुर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की जिला स्तरीय बैठक शनिवार को धानमंडी स्थित “रक्षाबंधन” कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश की रक्षा में शहीद हुए वीर जवानों तथा झालावाड़ के एक सरकारी विद्यालय में हाल ही में हुए दुर्घटना में दिवंगत हुए मासूम बच्चों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई। उपस्थित सदस्यों ने उनके बलिदान और स्मृति को नमन किया।

बैठक का विधिवत शुभारंभ समिति के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा द्वारा महात्मा गांधी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन, सूत की माला अर्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में महात्मा गांधी के आदर्शों, सिद्धांतों और जीवन दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने हेतु 100 दिवसीय ब्लॉक एवं वार्ड स्तरीय कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत गांधी साहित्य का वितरण, विभिन्न स्थानों पर कार्यशालाओं एवं संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही भारत-पाकिस्तान एवं भारत-बांग्लादेश युद्धों में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान समारोह भी आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में आगामी अगस्त माह में प्रस्तावित गतिविधियों पर भी चर्चा की गई, जिसमें लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि, विश्व आदिवासी दिवस, अगस्त क्रांति सप्ताह तथा मेजर ध्यानचंद जयंती प्रमुख रहेंगी। इन आयोजनों के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानियों, उनके परिजनों, उत्कृष्ट खिलाड़ियों एवं होनहार छात्रों का सम्मान किया जाएगा, साथ ही विचार संगोष्ठियों का भी आयोजन होगा।

सितंबर माह की गतिविधियों में दादाभाई नौरोजी जयंती, शिक्षक दिवस, दांडी पदयात्रा दिवस और शहीद भगत सिंह जयंती के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन अवसरों पर गांधी दर्शन कार्यशालाएं, साहित्यकारों एवं समाजसेवियों का सम्मान तथा जनजागरूकता आधारित आयोजन शामिल रहेंगे।

बैठक में आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर प्रभात फेरी, विचार संगोष्ठी तथा गुलाबबाग स्थित गांधी प्रतिमा पर गांधीजी के प्रिय भजनों के साथ पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को प्रभावी एवं सफल बनाने हेतु विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।

यह बैठक गांधी विचारों के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल सिद्ध होगी, जिससे समाज के विभिन्न वर्गों तक अहिंसा, सत्य और स्वच्छता जैसे मूल्यों को प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा सकेगा।

इस अवसर पर फिरोज अहमद शेख, अशोक तम्बोली, उमेश शर्मा, सुभाष चित्तौड़ा, पारसमल नागौरी, ओम प्रकाश आगाल, गोविन्द सक्सेना, कृपाशंकर मिश्रा, बतुल हबीब, कन्हैयालाल मेनारिया, ऊषा जैन, लता मीणा, नरेन्द्र जैन, नरेश साहु, यशपाल शर्मा, संजय मंदवानी, नरेश स्वामी, सज्जाद खान, मोहनलाल लक्षकार सहित कई समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like