उदयपुर। हाल ही में संपन्न हुए एकलिंगजी स्थित आई.टी.सी होटल में अंतरराष्ट्रीय होटल प्रबंधन संस्थान की ओर से उदयपुर के उद्यमी राहुल वीरवाल को सर्वश्रेष्ठ उद्यमी पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय अतिथि दिवस 2025 के उपलक्ष में भारत के मुख्यालय वाले एक प्रमुख आथित्य शिक्षा ब्रांड अंतरराष्ट्रीय होटल प्रबंधन संस्थान अंतरराष्ट्रीय आथित्य, परिषद लंदन के सहयोग से प्रदान किया गया। राहुल ने 7 वर्ष पूर्व पिज़्ज़ा बस्ट के नाम से उदयपुर में एक शानदार रेस्टोरेंट लगाया। इन 7 वर्ष की अवधि में ही इन्होंने भारत में अपने आलीशान 40 रेस्टोरेंट खड़े कर दिए।
रोटरी क्लब उदय के एडमिनिस्ट्रेशन डायरेक्टर अशोक वीरवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले इन दो वर्षों में शीघ्र ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेस्टोरेंट खोलने का प्रावधान है राहुल के अनुसार इस रेस्टोरेंट चैन में उनके भाई मनीष, गीतेश व उनके मामा अशोक वीरवाल का मार्गदर्शन प्रमुख रूप में हमेशा रहा है।