उदयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की ओर से लोटस हाईटेक इंडस्ट्रीज उदयपुर के फाउंडर प्रवीण सुथार को फोर्टी प्रदेश ब्रांच चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
फोर्टी कार्यालय में अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने प्रवीण सुथार को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए शुभकामनाएं दी। प्रवीण सुथार को 2025 से 28 तक तीन साल के लिए लगातार दूसरी बार फोर्टी प्रदेश ब्रांच चेयरमैन बनाया गया है। सुरेश अग्रवाल ने कहा कि प्रवीण सुथार ने पिछले कार्यकाल में बेहतर काम किया। फोर्टी की शाखा विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए उन्हें पुनः इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रवीण सुथार का कहना है कि फोर्टी प्रदेश की सबसे बड़ी और शीर्ष संस्था है। इसके ब्रांच चेयरमैन के तौर पर देश के सभी प्रदेशों में और विदेशों में शाखाओं का विस्तार कर प्रदेश में भी जिलों की शाखाओं को प्रभावशाली बनाया जाएगा। हमारी इस कार्यकाल में तय किया गया है कि तहसील स्तर पर फोर्टी की शाखाओं का विस्तार करें।