उदयपुर। श्री श्री 1008 श्री सगस जी बावजी राज का जन्मोत्सव 1 अगस्त को मनाया जाएगा। इसी उपलक्ष्य में 18 जुलाई शुक्रवार को विशाल रक्तदान शिविर जनकल्याण की भावना से आयोजित किया गया । सगस जी बावजी मंदिर, सर्वऋतु विलास, उदयपुर के पुजारी प्रकाश दशोरा ने बताया कि आरएनटी मेडिकल कॉलेज एवं सरल ब्लड बैंक के तत्वाधान में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में।सुबह से ही रक्तदाता आना शुरू हो गए थे। सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक रक्तदान शिविर मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें अभी तक का सर्वाधिक 351 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर का आयोजन श्री सगस जी बावजी भक्त मंडल सर्वऋतु विलास एवं युवा रक्तदाता वाहिनी के सानिध्य में संपन्न हुआ। रक्तदान में पुरुषों के साथ महिलाओ की भी खासी भागीदारी रही।
इसके साथ ही शुक्रवार को सावन माह के अनुरूप बावजी का पारंपारिक बाल रूप श्रृंगार धारण कराया गया। रक्तदान शिविर में जहां रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तो वही बावजी के विशेष श्रृंगार के आलौकिक दर्शन के लिए भी भक्तों का हुजूम उमड़ा।