उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर सूर्या का वर्ष 2024-25 का दीपावली मिलन समारोह भैरव बाग में आयोजित किया गया। जहंा सदस्यों ने गीत-संगीत का आनन्द लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि क्लब सूर्या की संरक्षक रोटेरियन मधु सरीन और डॉ.देवेंद्र सरीन थे। इस अवसर पर क्लब के दो नये सदस्यों को क्लब मेंटोर रोटेरियन मधु सरीन जी ने शपथ दिलाते हुए कहा कि, रोटरी एक विशाल परिवार है जिसमें हर सदस्य की महती भूमिका है और रोटरी न सिर्फ़ सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है बल्कि त्योहारों को मनाते हुए परिवार में खुशियाँ और उल्लास का भी संचार करती हैं।
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन पूनम अग्रवाल ने क्लब के नये सदस्यों स्वागत करते हुए कहा कि क्लब सूर्या में हर सदस्य ऊर्जा वान है और इसी ऊर्जा और उत्साह से हम सब को समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
गीत संगीत से सजे इस आयोजन में क्लब चार्टर प्रेसिडेंट पुनीत सक्सेना, राजेन्द्र अग्रवाल, मनीष बेंजामिन,विक्रांत शाकद्वीपी, धीरज जोशी,अमित माथुर, करन भसीन, रिषी भसीन, संजय कमल,संदीप दधीच,छगन पटेल ,निधि सक्सेना ,जयश्री बेंजामिन, अनिका भसीन,सुनीता शर्मा,प्राचि शाकद्वीपी, मोना भसीन व अन्य सदस्यों ने आयोजन में उपस्थित होकर आयोजन का आनंद लिया। अंत में क्लब सचिव ने आयोजन को सफ़ल बनाने में प्रत्येक सदस्य का आभार और धन्यवाद अर्पित किया।