उदयपुर। सुरेखा लोढ़ा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं समस्त पार्श्व भैरव भक्त द्वारा आगामी 30 अक्टूबर को आचार्य चन्द्राननसागर सुरीश्वर महाराज आदि ठाणा एंव सध्वीश्री कल्पिताश्री म.सा. आदि ठाणा की प्रेरणा से श्री कामधेनु पार्श्वनाथ जिनालय, राणाकुई, वल्लभनगर में श्री नाकोडा पार्श्व भैरूनाथ के दरबार में दूसरी बार विशाल छप्पन भोग धराया जायेगा। इस अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन भी होगा।
ट्रस्ट के हस्तीमल लोढ़ा ने बताया कि पार्श्व भैरव भक्तों के द्वारा श्री पार्श्वनाथ श्री भैरव के चरणों मे दूसरी बार अनेक तरह के व्यंजनों को तैयार कर आकर्षक साज सज्जा के साथ अर्पित किया जाएगा। इस अवसर पर वल्लभनगर जैन मंदिर से उदयपुर बस स्टेंड तक प्रातः9 बजे से भव्य वरघोड़ा निकाला जायेगा। तत्पश्चात 11.30 बजे भगवान को छप्पन भोग धराया जायेगा। जिसके लाभार्थी मंजू बेन संजीव लोढ़़ा उदयपुर वाले होंगे। 12 बजे से 1.30 बजे तक भक्ति संध्या का आयोजन होगा। तत्पश्चात मोती कृष्ण गोधाम निज मन्दिर में नवकारसी एवं 2 बजे गौतम प्रसादी का आयोजन होगा। दोनों के लाभार्थी किरण बेन दिनेशचन्द्र जैन हिण्डोन सिटी उदयपुर वाले होंगे। लोढ़ा ने बताया कि उदयपुर से वल्लभगनर आयोजन स्थल पर जाने के लिये हिरणमगरी से. 4 स्थित पेट्रोल पम्प, सेवाश्रम चैहारा,आयड़ जैन मन्दिर एवं हि.म.से. 5 स्थानक से निःशुल्क बस की व्यवस्था की गई है। जिसके लाभार्थी कैलाश बेन गोपाल जैन होंगे। भक्ति संध्या में गायक नाथद्वारा वैभव सोनी एवं टीम अपनी मधुर आवाज में भजनों की स्वर सरिता बिेखेरेंगे।