उदयपुर। बिजनेस सर्कल ऑफ इंडिया और शी सर्कल ऑफ इंडिया द्वारा जीबिजेक्स ग्लोबल कॉमर्स काउंसिल के सहयोग से एक प्रेरणादायी ’स्किनकेयर एवं मेकअप कार्यशाला’ का अशोका पैलेस में आयोजन किया गया।
बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं में त्वचा की देखभाल, व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें ’मेकअप एवं स्किनकेयर इंडस्ट्री में करियर और व्यवसाय के अवसरों से परिचित कराना था, ताकि महिलाएँ आर्थिक रूप से सशक्त बनकर अपने सपनों को साकार कर सकें।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जीबिजेक्स ग्लोबल कॉमर्स काउंसिल चेयरवुमन सुश्री निशिता सु्रोलिया थी। उन्होंने अपने प्रेरक विचार साझा करते हुए कहा कि इस पहल ने प्रत्येक महिला के जीवन में आत्म-प्रेम और आत्म-मूल्य का भाव जगाया है। अब महिलाएँ अपनी आंतरिक आवाज सुन रही हैं, खुद को रोकने वाली सीमाओं से आगे बढ़ रही हैं और अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में आने की दिशा में अग्रसर हैं।
इस कार्यशाला का प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्किनकेयर विशेषज्ञ और ट्रेनर सुश्री पिंकी अंसारी द्वारा दिया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को स्किनकेयर, स्वच्छता और ब्यूटी इंडस्ट्री में व्यवसाय शुरू करने के व्यावहारिक उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बिजनेस सर्कल ऑफ इंडिया के संस्थापक मुकेश माधवानी ने कहा कि आज का यह आयोजन नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें गर्व है कि हमने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनानें के लिए एक छोटा सा प्रयास किया है। हमें विश्वास है कि यह पहल महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी।
कार्यक्रम के समापन पर सुश्री निशिता सु्रोलिया ने शी सर्कल ऑफ इंडिया की संस्थापक श्रीमती तारिका भानु प्रताप,मुकेश माधवानी व उनकी पूरी टीम को इस सुंदर एवं सार्थक कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन में उदयपुर और आसपास की अनेक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिन्होंने अपने जीवन में स्वावलंबन, आत्मविश्वास और सशक्तिकरण की नई दिशा प्राप्त की।