GMCH STORIES

99.9 परसेंट सोजतिया मार्का के शुद्ध चाँदी के सिक्कों का हुआ लोकार्पण

( Read 869 Times)

21 Sep 25
Share |
Print This Page

99.9 परसेंट सोजतिया मार्का के शुद्ध चाँदी के सिक्कों का हुआ लोकार्पण


उदयपुर। सोजतिया ज्वेलर्स पर आज 99.9 प्रतिशत शुद्ध चाँदी के सोजतिया मार्को के सिक्कों का लेाकार्पण प्रोफेसर रणजीत सिंह सोजतिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नवरात्रि से लेकर दीपावली तक आने वाले त्योहारों में शुद्ध चाँदी के सिक्के खरीदने की धार्मिक परंपरा रही है, विशेषकर धनतेरस को शुद्ध चाँदी की खरीद साक्षात माता लक्ष्मी जी को घर ले जाने के समकक्ष मानी गई है, इसलिए आज भी कई ग्राहक मुहुर्त देखकर शुद्ध चाँदी के सिक्के खरीदते हैं।
डॉ महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि उनके द्वारा निर्मित तथा बिक्री के लिए उपलब्ध शुद्ध चाँदी के सिक्कों की शुद्धता 99.9 पर्सेंट है तथा इसे आकर्षक पैकिंग मैं रखा गया है हालाँकि चाँदी के भावों में तेजी है किन्तु धार्मिक मान्यता को ध्यान में रखकर चाँदी को खरीदा जाता है। इन दिनों कई ग्राहक शुद्ध चाँदी के सिक्के विनियोग के दृष्टिकोण से भी खरीद रहे हैं। डॉ धुव्र सोजतिया ने बताया कि सोजतिया मार्को के चाँदी के सिक्के 1 ग्राम 2 ग्राम पाँच ग्राम दस ग्राम बीस ग्राम पचास ग्राम तथा सौ ग्राम की रैकिंग में उपलब्ध है।े उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर गिफ्ट देने के लिए भी कई कंपनियां चाँदी के सिक्कों की एडवांस बुकिंग करा रही है ताकि निश्चित समय पर उन्हें यह सिक्के प्राप्त हो सकें।े नेहल सोजतिया ने बताया कि दीपावली पर होने वाले लक्ष्मी पूजन में शुद्ध चाँदी के सिक्के रखे जाते हैं इस कारण प्रति वर्ष चाँदी के सिक्कों की बड़ी मात्रा में खरीद और बिक्री होती है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like